Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए SSC JE, यूपी मेट्रो और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई विभागों में भर्ती निकली है. इन रिक्तियों से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ें.
एसएससी जेई भर्ती (SSC JE Recruitment 2024)
SSC JE (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के जरिए विभिन्न विभागों के तहत लगभग 968 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 18 अप्रैल की रात 11 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Government Jobs: इंडियन मर्चेंट नेवी में 4108 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए पढ़ें पूरा डीटेल
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती (BOI Recruitment 2024)
बैंक ऑफ इंडिया ने 143 रिक्त पदों पदों के लिए भर्ती निकाला है. इनमें क्रेडिट ऑफिसर, चीफ मैनेजर और लॉ ऑफिसर सहित अन्य कई पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट Bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए दो चरण हैं. जिनमें ऑनलाइन मोड में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं.
यूपी मेट्रो भर्ती (UP Metro Recruitment 2024)
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कानपुर, आगरा और लखनऊ मेट्रो के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल एग्जीक्यूटिव के 439 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 19 अप्रैल 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट lmrcl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए बीए या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए, जबकि जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन के लिए रिलेटेड ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, अकाउंट असिस्टेंट के लिए बी.कॉम डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं.
एसएससी सीएचएसएल भर्ती (SSC CHSL 2024 Notification)
कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही SSC CHSL 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. SSC CHSL 2024 परीक्षा जून-जुलाई 2024 में होगी. इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.