Coronavirus Cases Update: कनाडा में लगातार दर्ज हो रहे COVID19 के रिकॉर्ड मामले, एक दिन में 2432 नए केस आए सामनें
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

ओटावा, 18 दिसंबर: कनाडा में कोविड -19 (COVID19) मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां कोविड के 486,393 नए मामले और 13,865 मौतें दर्ज की गई हैं. यह जानकारी मीडिया रिपोटरें से मिली समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओंटारियो, कनाडा का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत है, जहां गुरुवार को कोविड -19 के 2,432 नए मामलें दर्ज किए गए. नए मामले देश में महामारी की शुरुआत के बाद से एक ही दिन में दर्ज सबसे अधिक मामले हैं.

ओंटारियो अस्पताल एसोसिएशन ने उन प्रत्येक सार्वजनिक स्वास्थ्य यूनिट में चार सप्ताह तक लॉकडाउन लगाया है, जहां प्रति 100,000 लोगों की संक्रमण दर 40 या उससे अधिक है. कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार, पिछले सात दिनों में प्रतिदिन औसतन 6,614 नए मामलों के साथ देश भर में 75,885 सक्रिय मामले हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update India: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 22,065 नए मामले दर्ज, एक दिन में 354 संक्रमितों की हुई मौत

कनाडा की मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "यह याद रखना बेहद महत्वपूर्ण है कि बड़ी संख्या में कनाडाई कोविड -19 के प्रति अतिसंवेदनशील बने हुए हैं. उन्होंने आगे कहा, "प्रतिदिन औसतन 116 कोविड-19 से संबंधित मौतों का औसत है. यह स्थिति स्थानीय स्वास्थ्य संसाधनों पर भारी दबाव डाल रही है और कई कनाडाई लोगों को प्रभावित करती है."