सभी डिजाइन के सिक्के पूरी तरह से वैध, बैंक लेने से नहीं कर सकते मना: रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वे अपनी हर शाखा में सभी चलन वाले सिक्के स्वीकार करें. साथ ही आरबीआई ने विभिन्न आकार-प्रकार और डिजाइन के सिक्कों को स्वीकार करने को लेकर लोगों के बीच संदेह को दूर किया है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि चलन में विभिन्न राशि के जो भी सिक्के हैं, वे पूरी तरह से वैध मुद्रा हैं और लोगों को बिना किसी झिझक के उसे स्वीकार करना चाहिए.

RBI ने कहा सभी सिक्के वैध है (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वे अपनी हर शाखा को सभी चलन वाले सिक्के स्वीकार करने का तुरंत निर्देश दें. कई बैंकों की शाखाओं द्वारा सिक्कों को स्वीकार नहीं किए जाने की शिकायतें मिलने के बाद केंद्रीय बैंक ने बुधवार को यह बात कही है.

देश की शीर्ष बैंक आरबीआई ने इसके साथ ही विभिन्न आकार-प्रकार और डिजाइन के सिक्कों को लेकर लोगों के मन में संदेह को भी दूर किया है. आरबीआई ने कहा कि चलन में शामिल हर राशि के सिक्के पूरी तरह से वैध हैं और लोगों को बिना किसी झिझक के उसे स्वीकार करना चाहिए. आपको बता दें कि विभिन्न डिजाइन के 50 पैसा, 1 रुपया, 2 रुपया, 5 रुपया और 10 रुपये की राशि के सिक्के चलन में हैं.

अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार टॉप बैंक ने कहा, ‘ऐसी रिपोर्ट है कि कुछ तबकों में ऐसे सिक्कों को लेकर संदेह है और इसके कारण कुछ व्यापारी दुकानदार और लोग सिक्के स्वीकार नहीं करते. इससे देश के कुछ हिस्सों में सिक्कों के मुक्त उपयोग और चलन बाधित हुआ है.’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘रिजर्व बैंक लोगों से अपील करता है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और इन सिक्कों को बिना झिझक वैध मुद्रा के रूप में स्वीकार करें.’

यह भी पढ़े- RBI के स्पष्टीकरण के बावजूद देश के इस राज्य में कोई नहीं ले रहा 10 रुपये का सिक्का

इसके साथ ही आरबीआई ने कहा कि बैंक सिक्के बदलने आने वाले ग्राहकों को अपनी शाखाओं से नहीं लौटाएं. वे ग्राहकों से छोटी राशि के सिक्कों और नोट को स्वीकार करें. आरबीआई ने कहा, ‘इसीलिए आपको (बैंक) फिर से सलाह दी जाती है कि आप अपनी सभी शाखाओं को सभी राशि के सिक्कों को स्वीकार करने और उसे बदलने की सलाह दें और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करे.’

गौरतलब हो कि लोग अफवाहों के चलते छोटी रकम के सिक्के नहीं स्वीकारते. कई बार बैंक भी ऐसे सिक्को को लेने से आनाकानी करते है जिसकी वहज से ऍम जनता के साथ ही व्यापारी जगत भी इनका लेनदेन में उपयोग टालता है. दरअसल आरबीआई लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अलग-अलग आकार-प्रकार, डिजाइन के सिक्के जारी करती है. हालांकि सभी की तरह के सिक्कों की खुद की विशेषताएं होती हैं. लेकिन कई बार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए झूठी खबर फैलने की वहज से सिक्के चलन में खुद ही कम हो जाती है.

Share Now

\