IRCTC: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, क्रिसमस और नए साल के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, यहां देखें लिस्ट-टाइम टेबल

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने मध्य रेलवे (Central Railway) के समन्वय के साथ कई विशेष ट्रेनों (Special Trains) की घोषणा की है, जिससे क्रिसमस (Christmas) और नए साल 2022 (New Year 2022) के दौरान होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम किया जा सके.

भारतीय रेल (Photo Credits: PTI)

IRCTC Announces Special Trains: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने मध्य रेलवे (Central Railway) के समन्वय के साथ कई विशेष ट्रेनों (Special Trains) की घोषणा की है, जिससे क्रिसमस (Christmas) और नए साल 2022 (New Year 2022) के दौरान होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम किया जा सके. प्रधानमंत्री मोदी ने किया आधुनिक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

शुक्रवार (19 नवंबर) को आईआरसीटीसी की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग 20 नवंबर से सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक 01596 मडगांव जंक्शन से पनवेल स्पेशल ट्रेन मडगांव जंक्शन से प्रत्येक रविवार 16:00 बजे रावण होगी और अगले दिन 03:15 बजे पनवेल पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 नवंबर से 2 जनवरी तक चलेगी.

साथ ही 01595 पनवेल-मडगांव जंक्शन विशेष ट्रेन पनवेल हर सोमवार को 06:05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18:45 बजे मडगांव पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 नवंबर से 3 जनवरी तक चलेगी. यह ट्रेन करमाली (Karmali), थिविम (Thivim), सावंतवाड़ी रोड (Sawantwadi Road), कुदल (Kudal), सिंधुदुर्ग (Sindhudurg), कंकावली (Kankavali), वैभववाड़ी रोड (Vaibhavwadi Road), राजापुर रोड (Rajapur Road), अदावली (Adavali), रत्नागिरी (Ratnagiri), संगमेश्वर रोड (Sangameshwar Road), सावरदा (Sawarda), चिपलून (Chiplun), खेड़ (Khed), मानगांव (Mangaon) और रोहा स्टेशनों (Roha stations) पर रुकेगी.

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. उपरोक्त ट्रेनों के विस्तृत डिटेल्स समय के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते है.

Share Now

\