रेल यात्री ध्यान दें! अब सफर के दौरान बस इतना ही सामान ले जा सकते हैं आप
अब आप ट्रेन में सफर के दौरान पहले जितना सामान नहीं लें जा सकेंगे. अमूमन देखा गया है कि यात्री अधिक सामान लेकर सफर करते हैं, जिसकी वजह से डिब्बे के अंदर गैलरी तक ब्लॉक हो जाती है.
नई दिल्ली: अब आप ट्रेन में सफर के दौरान पहले जितना सामान नहीं लें जा सकेंगे. अमूमन देखा गया है कि यात्री अधिक सामान लेकर सफर करते हैं, जिसकी वजह से डिब्बे के अंदर गैलरी तक ब्लॉक हो जाती है. इसलिए बाकी यात्रियों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और कई बार यात्रियों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ जाती है.
इसी को देखते हुए रेल प्रशासन ने जनरल, स्लीपर एवं थर्ड एसी श्रेणी में सामान ले जाने की तय सीमा के प्रती लोगों में जागरूकता लाने का फैसला लिया है. इसके लिए रेलवे की ओर से इसी माह एक अभियान भी चलाया जाएगा. यात्रियों को एसी फर्स्ट में 70 किलोग्राम, एसी टू- 50 किलोग्राम, एसी थ्री-40 किलोग्राम, स्लीपर-40 किलोग्राम, जनरल-35 किलोग्राम सामान साथ लें जाने की छुट दी गई है. रेल सफर के दौरान छूट सीमा से ज्यादा सामान रखने पर जुर्माना देना होगा.
अगर कोई यात्री इससे ज्यादा सामान साथ ले जाना चाहता है तो उसे बुक कराकर ले जाया जा सकता है. यात्रा के दौरान या गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद अगर किसी यात्री के पास तय सीमा से अधिक सामान होता है तो रेल प्रशासन यात्री से अतिरिक्त सामान पर पार्सल चार्ज या न्यूनतम 50 रुपये बतौर जुर्माना वसूलते है.
बता दें की रेल प्रशासन सफर को आरामदायक बनाने के लिए कई सराहनीय कदम उठा रहा है. इसी क्रम में अब यात्रीयों को ट्रेन में सफर के दौरान मशहूर रेस्टोरेंट से खाना आर्डर करने की सुविधा दी है. रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि इसके लिए आईआरसीटीसी ने डिलिवरी सेवा देने वाले ‘त्रापिगो’ और ‘श्री महालक्ष्मी स्वयं सहायता बचत घाट' के साथ साझेदारी की है.