Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज गुजरात के गोधरा पहुंची. यहां रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हुई हैं. जैसे ही हमारी सरकार सरकार आएगी, हम इन नौकरियों को भरने का काम करेंगे. हम एक नया कानून बनाएंगे, जिसका नाम शिक्षुता का कानून होगा. इसके तहत स्नातक और डिप्लोमा धारक छात्रों को एक साल की ट्रेनिंग फिर नौकरी दिया जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान साल भर में एक लाख रुपए यानी 8500 रुपए महीने सहायता दी जाएगी.
वीडियो देखें:
#WATCH गोधरा, गुजरात: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...30 लाख सरकारी नौकरियां हैं जो आज खाली पड़ी हुई हैं, जैसे ही हमारी सरकार आएगी वो नौकरियां हम आपको भरकर दे देंगे। हम एक नया कानून बनाएंगे, 'शिक्षुता का कानून'। जो भी स्नातक या डिप्लोमा धारक छात्र होंगे उन्हें हम शिक्षुता… https://t.co/SyoM4tS1YV pic.twitter.com/2NHyJFRlGU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024












QuickLY