Pune MHADA Home: पुणे में बिना लॉटरी म्हाडा का सीधे घर पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
(Photo Credits WC)

Pune MHADA Home: म्हाडा का घर खरीदने का सपना देखने वाले आम लोगों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने ऐलान किया है कि उसके पास बचे हुए फ्लैट्स "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर सीधे आवंटित किए जाएंगे. यह पहल सामान्य वर्ग के पात्र आवेदकों के लिए एक सुनहरा अवसर है.

10 अप्रैल से शुरू है आवेदन

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार म्हाडा पुणे मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.punekarnews.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. यह घोषणा म्हाडा पुणे मंडल के मुख्य अधिकारी श्री राहुल सकोर और मंडल अध्यक्ष श्री शिवाजी अढलराव पाटिल की तरफ से की गई हैं. MHADA Mumbai Lottery: मुंबई के लोगों के लिए खुशखबर! 5 हजार घरों के लिए निकलेगी लॉटरी, नाशिक और पुणे में भी मिलेंगे घर

 लॉटरी प्रक्रिया के बिना सीधे आवंटित की जायेगी

उपलब्ध फ्लैट्स पूर्व में आयोजित लॉटरी योजनाओं — 15% सामाजिक आवास योजना और 20% समावेशी आवास योजना — के तहत दिए जाने थे. हालांकि, कम मांग के चलते कई फ्लैट्स खाली रह गए थे. अब इन्हें लॉटरी प्रक्रिया के बिना सीधे आवंटित किया जाएगा.

क्या है नई प्रक्रिया?

इस बार म्हाडा ने लॉटरी ड्रॉ की प्रक्रिया को हटाकर सीधी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी है. जैसे ही डेवेलपर्स से शेष फ्लैट्स की सूची प्राप्त होगी, उन्हें आवेदन की तिथि और समय के आधार पर पात्र आवेदकों को आवंटित किया जाएगा. यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक सभी फ्लैट्स आवंटित नहीं हो जाते.

किनके लिए है यह अवसर?

यह योजना उन सभी आम होमबायर्स के लिए सुनहरा मौका है, जो पहले की लॉटरी प्रक्रिया में वंचित रह गए थे. अब बिना किस्मत आजमाए, महज आवेदन करके घर पाने का मौका मिल रहा है. वो भी किफायती दरों पर.