A.M. Khanvilkar: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे.
जस्टिस खानविलकर सुप्रीम कोर्ट में 6 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद जुलाई 2022 में सेवानिवृत्त हो गए. यह भी पढ़े: Delhi High Court: लोकपाल मामले में शिबू सोरेने की अपील पर 20 फरवरी को सुनवाई करेगी अदालत
देखें वीडियो:
#WATCH | President Droupadi Murmu administers the oath of Chairperson Lokpal, Justice Ajay Manikrao Khanwilkar, at Rashtrapati Bhavan.
(Source: President's House) pic.twitter.com/FnvLwZDpKr
— ANI (@ANI) March 10, 2024
यह शीर्ष अदालत की न्यायमूर्ति खानविलकर की अगुवाई वाली पीठ थी, जिसने अपराध की आय, गिरफ्तारी की शक्ति, खोज और जब्ती, संपत्तियों की कुर्की की परिभाषा के संबंध में पीएमएलए (धन शोधन अधिनियम के प्रावधान) के कड़े प्रावधानों और दोहरी जमानत की शर्तों की पुष्टि भी की थी।