PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्त के पैसे आ चुके हैं. अब जल्द ही किसानों के खाते में 12वीं किस्त (PM Kisan Yojana 12th Stalment) की रकम आ जाएगी. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार साल में 3 बार किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत रकम मुहैया कराती है. मोदी सरकार तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. 7th Pay Commission: नए फॉर्मूले से DA बढ़ा सकती है सरकार, जानें- कर्मचारियों को कितना होगा फायदा
सरकार किसानों को पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीत जारी करती है. वहीं, किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच जारी करती है. तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी होता है. सरकार ने 11वीं किस्त जारी कर दिया है. अब अगस्त से लेकर नवंबर के बीच 12वीं किस्त जारी हो सकती है.
31 जुलाई से पहले ई-केवाईसी अपडेट जरूरी (Pm Kisan Yojana E-kyc)
अगर आप किसान सम्मान निधि का लाभ उठाते हैं तो केंद्र सरकार (Central Government) की राशि पाने के लिए ई-केवाईसी (eKYC) को अपडेट जरूर कर लें. आपके खाते में योजना के पैसे आए इसके लिए आपको 31 जुलाई 2022 से पहले अपनी ई-केवाईसी करवानी होगी. समय रहते इसे नहीं किया गया तो आपका पैसा अटक भी सकता है. इसकी पूरी जानकारी पीएम किसान पोर्टल (pm kisan.gov.in) पर दी गई है.
पीएम किसान योजना के लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. यहां Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. फिर एक नया पेज खुल जाएगा. नए पेज पर अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की पूरी जानकारी दर्ज करें . इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट मिल जाएगी.