PF Withdrawal: पीएफ से पैसे निकालने से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो होगी मुश्किल

ऐसे कई कारण होते हैं जिनके चलते आपका पैसा अटक जाता है और आप पीएफ अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाते हैं. कई बार हमसे कुछ गलतियां हो जाती हैं जिनकी वजह से हमारा पैसा अटक जाता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में से कुछ पैसे हर महीने पीएफ अकाउंट (PF Account) में जमा होते हैं. कर्मचारियों के लिए पीएफ खाते में जमा रकम मुश्किल समय की सबसे जरूरी चीज होती है. कोरोना काल में भी जब लोगों को आर्थिक परेशानियां हुई तो लोगों ने अपने पीएफ खाते से पैसे निकाले. कर्मचारी मुश्किल वक्त में आर्थिक राहत के लिए इस पीएफ राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि जब आपको जरुरत होती है लेकिन आप पीएफ अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाते हैं. Check PF Balance from Home: घर बैठे इन 4 आसान तरीकों से चेक करें अपना पीएफ बैलेंस.

ऐसे कई कारण होते हैं जिनके चलते आपका पैसा अटक जाता है और आप पीएफ अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाते हैं. कई बार हमसे कुछ गलतियां हो जाती हैं जिनकी वजह से हमारा पैसा अटक जाता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि वो कौन-कौनसे कारण हैं, जिनकी वजह से पैसा रुक जाता है.

बैंक अकाउंट डिटेल्स का सही होना है आवश्यक

बैंक से जुड़े किसी भी काम में बैंक अकाउंट डिटेल्स का सही होना है आवश्यक है. अक्सर हम अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स गलत भर देते हैं या पीएफ अकाउंट में कोई पुराना खाता अटैच करते वक्त कोई लापरवाही कर देते हैं. इसलिए ध्यान रखें कि जब भी पीएफ अकाउंट के लिए क्लेम करें तो अकाउंट की डीटेल्स ध्यान से सही भरें.

KYC है जरूरी

हर पीएफ अकाउंट के लिए KYC होना आवश्यक है. अगर आपके अकाउंट की KYC पूरी नहीं है तो आपको पैसे निकालने में दिक्कत हो सकती है. आपकी KYC डिटेल पूरी तरह वेरीफाई होनी चाहिए. इसलिए अगर आप पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले यह चेक कर लें कि आपकी KYC कंप्लीट और वेरिफाई है या नहीं.

UAN लिंक करें 

आपका पीएफ अकाउंट नंबर UAN से लिंक होना जरूरू है. अगर अकाउंट लिंक नहीं होगा तो भी पैसा मिलने में परेशानी हो सकती है. इसलिए यूएएन को पहले ही लिंक कर लें नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है. अपना UAN जरूर एक्टिव करें.

Share Now

\