नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को राहत नहीं मिल रही है. बताना चाहते है कि लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है.जिससे आम जनता का सिरदर्द बढ़ रहा है. सरकार लगातार कीमतों पर लगाम लगाने के दावे करती आयी है लेकिन इसका कोई सकारात्मक नतीजा फिलहाल तो सामने नहीं आया है. पिछले 4 दिनों से चल रही बढ़ोत्तरी आज यानि सोमवार को भी जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर बढ़ने लगी हैं. इसके अलावा रुपये के कमजोर होने का असर भी ईंधन की कीमतों पर नजर आ रहा है.
ज्ञात हो कि सोमवार को महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12 से 13 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 76.97 रुपये प्रति लीटर है. यह 9 जून के बाद सबसे ज्यादा कीमत है. कोलकाता में पेट्रोल आज 79.89 रुपये पर पहुंच गया है.
यहां भी इसकी कीमत 8 जून के बाद सबसे ज्यादा स्तर पर पहुंच गई है. वही सपनों की नगरी मुंबई की बात करें तो यहां 84.41 रुपये पर पेट्रोल पहुंच गया है. चेन्नई में 79.96 रुपये प्रति लीटर इसकी कीमत हो गई है.
दूसरी तरफ डीजल की बात करें तो इसकी कीमतें भी आसमान छूती जा रही हैं. सोमवार को दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए आपको 68.44 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 71.22 रुपये, मुंबई में 72.66 रुपये और चेन्नई में 72.29 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोल मिल रहा है.
बताना चाहते है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों में रैली जारी हो गई है. दिन-प्रतिदिन इसकी कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी होने लगी है.
वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में आ रही कमजोरी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस वजह से घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.