36 दिन बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी, जानें कितने बढ़े दाम
फाइल फोटो (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से मिल रही राहत का सिलसिला गुरुवार को थम गया. पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 36 दिनों से कमी देखी गई थी. लेकिन आज एक बार फिर तेल के दाम में इजाफा देखने को मिला. बता दें कि पेट्रोल की कीमत 16 से 17 पैसे और डीजल के दाम में 10 से 12 पैसे का इजाफा हुआ है.

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 75.71 में बिक रहा है तो वहीं मुंबई में आज आपको पेट्रोल लेने के लिए 83.10 रूपये प्रति लिटर के भाव से मिलेगा. वहीं चेन्नई में 78.57 और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 78.39 रूपये है. वहीं अगर डीजल की बात करें तो चार राज्यों में डीजल के दाम कुछ इस तरह हैं. मुंबई में डीजल का दाम 71.62, राजधानी दिल्ली में 67.50, चेन्नई में यह 71.24 रुपये और कोलकाता में 70.05 प्रति लीटर पर बिक रहा है.

गौरतलब हो कि पिछले महीने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा था कि आगामी दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी. प्रधान ने कहा कि मोदी सरकार उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने की इच्छुक है. उन्होंने कहा था कि एक जुलाई से पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) तेल उत्पादन बढ़ाएंगे और इससे कीमतों घटने में मदद मिलेगी. लेकिन एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिला है.