Pension Verification last Date: पेंशन वेरिफिकेशन डेडलाइन, 31 दिसंबर तक अनिवार्य फिजिकल सत्यापन, देरी पर जनवरी 2026 से रुक सकती है पेंशन

नौकरी से रिटायमेंट के बाद पेंशन पाने वाले लाभार्थियों के लिए यह खबर अहम है. जिन पेंशनधारियों ने अभी तक अपना वार्षिक फिजिकल सत्यापन नहीं कराया है, वे 31 दिसंबर से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर लें. निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन न कराने पर जनवरी 2026 से पेंशन रोक दी जा सकती है.

(Photo Credits Twitter)

 Pension Verification last Date:  नौकरी से रिटायमेंट के बाद  पेंशन पाने वाले लाभार्थियों के लिए  यह खबर अहम है. जिन पेंशनधारियों ने अभी तक अपना वार्षिक फिजिकल सत्यापन नहीं कराया है, वे 31 दिसंबर से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर लें. निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन न कराने पर जनवरी 2026 से पेंशन रोक दी जा सकती है.

सत्यापन की लास्ट डेट  31 दिसंबर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पेंशनधारियों के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की है.विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिस व्यक्ति का सत्यापन समय पर नहीं होगा, उसकी पेंशन अगली किस्त से रोक दी जाएगी, जब तक वह सत्यापन पूर्ण नहीं करता. यह भी पढ़े:  Pension Scam in Bareilly: पति के जिंदा होने पर भी महिलाएं उठा रही थी पेंशन का लाभ, 25 पर हुआ मामला दर्ज, बरेली में पेंशन घोटाला आया सामने

कैसे कराएं फिजिकल/डिजिटल सत्यापन?

कब शुरू हुई प्रक्रिया?

भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू की गई थी. फिल्हला लाभार्थी अपना सत्यापन करवा रहे हैं. विभाग की तरफ से सत्यापन की अंतिम डेट 31 दिसंबर लास्ट डेट तय की गई है.

पेंशन सत्यापन क्यों ज़रूरी है?

जरूरी सावधानियां

Share Now

\