PAN-Aadhaar Link: ऐसे करें आधार और पैन कार्ड लिंक, जानिए पूरी प्रक्रिया
अगर आपने आखिरी तारीख से पहले आधार और पैन लिंक नहीं करवाया तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अंतिम तारीख बीत जाने के बाद आपका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो सकता है. इसके लिए आपके पास सिर्फ 1 दिन बाकी है.
अगर आपने अभी तक अपना आधार (Aadhaar) और पैन (PAN) कार्ड लिंक नहीं करवाया है तो जल्दी करवा ले. अगर आपने आखिरी तारीख से पहले आधार और पैन लिंक नहीं करवाया तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अंतिम तारीख बीत जाने के बाद आपका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो सकता है. उसके बाद आप आयकर, निवेश या लोन आदि से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे, इसके लिए आपके आधार और पैन का लिंक होना जरुरी है. आयकर विभाग ने भी इस सिलसिले में शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर लोगों को आगाह भी किया है.
आधार और पैन लिंक करवाने के लिए विभाग पहले भी कई बार लोगों को समय दे चुका है. कई बार विभाग द्वारा लोगों को हिदायत दी गई कि वे पैन और आधार से लिंक करवा लें. पैन कार्ड लिंक नहीं होने की स्थिति में अगली बार से ऑनलाइन आईटीआर (रिर्टन) फाइल नहीं कर पाएंगे. आपका टैक्स रिफंड रुक सकता है, साथ ही, पैन कार्ड अवैध हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Aadhaar Card धारकों की संख्या 125 करोड़ के पार, UIDAI ने की हर भारतीय तक पहुंचने की तैयारी.
इस परेशानी से बचने के लिए आज ही अपना पैन और आधार लिंक करवाएं. अगर आपने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर लिया है तो आप इस लिंक पर जाकर अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा.
ऐसे करें आधार से पैन कार्ड लिंक
- पैन-आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद आपको पेज पर बाईं तरफ क्विक लिंक्स में 'लिंक आधार' ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर अपने पैन और आधार से जुड़ी जानकारियां यहां भरें.
- इसके बाद आपको रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
- ओटीपी को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा.
- ध्यान रखें कि आपके द्वारा भरी गई सभी डिटेल्स पूरी तरह से सही हो. डीटेल्स को एक बार क्रॉसचेक जरुर करें.
आप मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक करा सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि 567678 या 56161 पर एसएमएस भेज कर आधार को पैन से लिंक किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले अपना मैसेजिंग ऐप खोलें और UIDAI स्पेस 12 अंक का आधार कार्ड नंबर स्पेस अपना पैन नंबर डालें.
अब इसे 567678 या 56161 पर भेजें. उदाहरण के लिए, यदि आपका आधार नंबर 142324325347 है और आपका पैन ABCD1834P है. इसे UIDAI स्पेस 142324325347 ABCDH1834P टाइप करें और 567678 या 56161 पर भेजें. एक बार फिर ध्यान दें कि आपके पास एक दिन का ही समय शेष है. जल्दी अपना आधार और पैन लिंक करें.