(Photo Credit: Twitter)
North Korea Fires ballistic Missile: उत्तर कोरिया और जापान के बीच टेंशन बढ़ सकता है. क्योंकि उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. वहीं दक्षिण कोरिया सेना ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी. साउथ कोरियाई ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अनुसार, मिसाइल को उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से समुद्र की ओर लॉन्च किया गया. प्रक्षेपण की सूचना देने के लगभग 20 मिनट बाद, जापानी तट रक्षक ने कहा कि मिसाइल पहले ही गिर चुकी है.
Tweet:
JUST IN: North Korea fires ballistic missile towards the Sea of Japan
— BNO News (@BNONews) December 17, 2023













QuickLY