New Rules in 2023: नए साल में बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर और GST के नियम, जानें और किन चीजों में होगा बदलेगा?
1 जनवरी 2023 से भी कुछ जरूरी नियम बदलने वाले हैं. इनमें क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर, जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग से जुड़े बदलाव शामिल हैं.
New Rule Changes from 1st January, 2023: जनवरी महीने की शुरुआत के साथ ही वर्ष 2023 का आगाज होने वाला है. हर नया महीना अपने साथ कुछ नए बदलाव लेकर आतें हैं. इन बदलावों का सीधा असर हम सबकी जिंदगी पर पड़ता है. 1 जनवरी 2023 से भी कुछ जरूरी नियम बदलने वाले हैं. इनमें क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर, जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग से जुड़े बदलाव शामिल हैं.
बैंक लॉकर के नियमों में बदलाव (Bank Locker Rules Change)
रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक लॉकर नियमों में संशोधन किया है, जिसका अर्थ है कि ग्राहकों को अद्यतन लॉकर समझौते प्रदान किए गए हैं. कथित तौर पर, बैंक लॉकर नियमों में बदलाव 1 जनवरी, 2023 से लागू होगा. आरबीआई द्वारा एक आधिकारिक अधिसूचना में सभी बैंकों को 1 जनवरी, 2023 तक मौजूदा लॉकर ग्राहकों के साथ अपने लॉकर समझौतों को नवीनीकृत करने का निर्देश दिया गया है. ये भी पढ़ें- Govt Hikes Interest Rates: नए साल पर केंद्र सरकार का तोहफा, अब इन योजनाओं पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानें PPF को लेकर क्या हुआ फैसला
क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वाॅइंट
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए भी 1 जनवरी 2023 से नियमों में बदलाव हो जाएगा. यह बदलाव क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाॅइंट से संबंधित है. HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिलने वाले रिवाॅर्ड प्वाइंट्स में बदवाल करने जा रहा है. ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपने क्रेडिट कार्ड में बचे सभी रिवॉर्ड प्वाइंट का भुगतान 31 दिसंबर 2022 से पहले ही कर लें. 1 जनवरी 2023 नए नियमों के तहत रिवाॅर्ड प्वाइंट की सुविधाएं दी जाएंगी.
NPS में आंशिक निकासी के नियम में बदलाव
पेंशन अथॉरिटी PFRDA ने नेशनल पेंशन स्कीम अकाउंट से पैसा निकाले जाने को लेकर नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक, सरकारी क्षेत्र के सभी ग्राहकों (केंद्र, राज्य और केंद्रीय स्वायत्त निकाय) के ग्राहकों को अब आंशिक निकासी (NPS Partial Withdrawal) के लिए अपना एप्लिकेशन अपने नोडल ऑफिसर के बाद ही जमा करना होगा. कोरोना के दौरान छूट मिली थी कि NPS सब्सक्राइबर्स सेल्फ-डिक्लरेशन की मदद से आंशिक निकासी के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन डाल सकते थे, जो सीधे पेनी ड्रॉप के माध्यम से तत्काल बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद CRA सिस्टम से प्रोसेस होता था. ये भी पढ़ें- Bank Holidays in January 2023: जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स लगाना
विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, मोटर वाहन अधिनियम और केंद्रीय मोटर वाहन नियमों ने सभी वाहनों के लिए HSRP और रंग-कोडित स्टिकर अनिवार्य कर दिए हैं. जो वाहन एचएसआरपी और कलर-कोडेड स्टिकर के बिना पकड़े जाएंगे, उन पर 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का भारी जुर्माना लगाया जाएगा. दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए कई राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आखिरी दिन 31 दिसंबर, 2022 है.
सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बदलाव (CNG-PNG Price)