लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections) में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद बीजेपी (BJP) एक बार देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र मोदी एक बार देश प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले है. फिर एक बार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व करने वाले हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ले सकते हैं. शपथ से पहले पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे. पीएम मोदी यहां अपनी मां से भी आशीर्वाद लेंगे.
शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनके साथ ही सभी मंत्रिपरिषद सदस्यों ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा. राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए लोकसभा को भंग कर दिया.
यह भी पढ़ें- लोकसभा में शानदार जीत के बाद बीजेपी का 'मिशन राज्यसभा', उच्च सदन में भी बहुमत तक पहुंचने की तैयारी
राष्ट्रपति सभी से नई सरकार के गठन तक कामकाज संभालने का आग्रह किया, जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया. अब वह शपथ लेने तक कार्यवाहक पीएम के तौर पर जिम्मेदारियां संभालेंगे. शाम 7 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एनडीए नेताओं को सरकार बनाने का न्योता दे सकते हैं. जिसके बाद शाम 8 बजे तक नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. यहीं से नई सरकार बनाने की औपचारिकता शुरू हो जाएगी.