Mumbai: फ्लैट में मृत मिली गोरखपुर की पहली महिला पायलट, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार; परिवार ने लगाए उत्पीड़न के आरोप
अंधेरी इलाके में 25 वर्षीय एयर इंडिया पायलट सृष्टि तुली की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है. सोमवार को मरोल स्थित उनके किराए के फ्लैट में उनका शव मिला. पुलिस ने इस मामले में सृष्टि के 27 वर्षीय प्रेमी आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई: अंधेरी इलाके में 25 वर्षीय एयर इंडिया पायलट सृष्टि तुली की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है. सोमवार को मरोल स्थित उनके किराए के फ्लैट में उनका शव मिला. पुलिस ने इस मामले में सृष्टि के 27 वर्षीय प्रेमी आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. पंडित पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. सृष्टि के परिवार ने उनके प्रेमी पर उत्पीड़न और हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं.
सृष्टि, जो मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली थीं, जून 2023 में एयर इंडिया में शामिल हुई थीं और मुंबई शिफ्ट हुई थीं. रविवार को काम से लौटने के बाद उनकी आदित्य से बहस हुई थी. रात 1 बजे आदित्य दिल्ली लौट गए. जिसके बाद सृष्टि ने उन्हें फोन कर सुसाइड करने की बात कही.
सोमवार सुबह आदित्य जब वापस लौटा, तो सृष्टि का फ्लैट अंदर से बंद था. ताला तोड़ने के बाद उन्होंने सृष्टि को बेहोश पाया. अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पायलट प्रशिक्षण के दौरान ही सृष्टि की आदित्य से मुलाकात हुई थी.
सृष्टि के परिवार ने आदित्य पंडित पर मानसिक उत्पीड़न, शारीरिक हिंसा, और वित्तीय नियंत्रण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार का दावा है कि आदित्य ने सृष्टि पर अपनी धार्मिक मान्यताएं थोपते हुए उन्हें नॉन-वेज खाने से रोका. परिवार ने कहा कि आदित्य ने कई बार सृष्टि को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया. इसके अलावा सृष्टि के बैंक खातों से संदिग्ध लेन-देन भी सामने आए हैं.
पवई पुलिस ने आदित्य को भारतीय दंड संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस सृष्टि के फोन का डेटा खंगाल रही है ताकि उनकी अंतिम बातचीत और मानसिक स्थिति का पता चल सके.
परिवार और दोस्तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस फ्लैट की फॉरेंसिक जांच भी कर रही है. सृष्टि के दोस्तों ने बताया कि व्यक्तिगत रिश्तों में तनाव के कारण वह अक्सर परेशान रहती थीं.
आत्महत्या रोकथाम और मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन नंबर
टेली मानस: 14416 या 1800 891 4416, निमहांस: +91 80 26995000, वंद्रेवाला फाउंडेशन: 9999 666 555, आईकॉल: 022-25521111, और 9152987821 पीक माइंड 080-456 87786, अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन 080-23655557, सीओओजे मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन (सीओओजे) 0832-2252525.