नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियनों की भर्ती के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी सीबीटी 2018 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. बता दें कि आरआरबी ने ग्रुप सी के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के पहले चरण के परिणाम जारी किए हैं, जिसमें पांच लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इसकी जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 5,88,605 परीक्षार्थी उर्तीण हुए हैं.
दरअसल, पहले चरण की परीक्षा नौ अगस्त से चार सितंबर के बीच आयोजित की गई थी जिसमें 36 लाख से अधिक परीक्षार्थी (36,47,541) शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन देश भर के 440 केन्द्रों पर ऑनलाइन आयोजित किया गया था. रेलवे ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों के 64,371 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था.
बताया जाता है कि अगस्त में आयोजित किए गए ग्रुप सी की परीक्षाओं के लिए तकरीबन 47 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन 36,47,541 परीक्षार्थी शामिल हुए थे और उम्मीद की जा रही थी कि इनमें से करीब 9 लाख से अधिक उम्मीदवार अगले चरण तक पहुंचने में कामयाब होंगे, लेकिन दूसरे चरण के लिए 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं. यह भी पढ़ें: आरआरबी ने असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन परीक्षा 2018 के परिणाम किए घोषित, यहां चेक करें अपना रिजल्ट
गौरतलब है कि आरआरबी सीबीटी ग्रुप सी के पहले चरण में लोग कामयाब हुए हैं और अब उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी.