असम: SBI के ATM में चूहों ने कुतर डाले 12 लाख के नोट, ऐसे हुआ खुलासा

इस घटना का जब बैंक अधिकारियों को पता चला तो वह भी हैरान रह गए. इस पुरे मामले पर बैंक का कहना है कि चूहों ने 12.38 लाख रुपये के नोट नष्ट कर दिए हैं.

असम: SBI के ATM में चूहों ने कुतर डाले 12 लाख के नोट, ऐसे हुआ खुलासा
एटीएम के अंदर चूहों ने कुतर दिए 12 लाख के नोट (Photo Credit-Facebook)

गुवाहाटी: असम के तिनसुकिया जिले में स्थित एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के एक एटीएम में चूहों ने कथित रूप से 12 लाख 38 हजार रुपए के नोट कुतर दिए. मीडिया में मामला सामने आने के बाद जहां बैंक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार एटीएम (ATM) 20 मई से तकनीकी खराबी के कारण बंद था. सूचना मिलने पर ATM मशीन ठीक करने पहुंचे कर्मचारी यह देखकर दंग रह गए कि 500 और 2000 रुपए को नोट कुतरे हुए हैं. वहीं सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर चूहों ने कैसे एटीएम (ATM)  के अंदर घुसने की जगह बना डाली.

बता दें कि तकनीकी खराबी की वजह से एसबीआई (SBI) का एक एटीएम 20 मई से बंद था. 11 जून को इसे ठीक करने पहुंचे कुछ टेक्निशन ने जब अंदर का नजारा देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. ATM के अंदर पांच सौ और दो हजार रुपए  के ढेर सारे नोटों के छोटे-छोटे टुकड़ों का अंबार लगा हुआ था.

इस घटना का जब बैंक अधिकारियों को पता चला तो वह भी हैरान रह गए. इस पुरे मामले पर  बैंक का कहना है कि चूहों ने 12.38 लाख रुपये के नोट नष्ट कर दिए हैं.

मीडिया से बातचीत में एक बैंक अधिकारी ने बताया कि करीब 17 लाख की करंसी को नुकसान होने से बचा लिया गया है. हालांकि ATM के अंदर नोटों के नष्ट होने की असल वजह चूहे हैं या कुछ और यह अब भी सवालों के घेरे में है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तिनसुकिया पुलिस ने इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है.


संबंधित खबरें

7th July Holiday India Government: क्या 7 जुलाई को छुट्टी है? स्कूल, बैंक खुले रहेंगे या बंद; जानें कब मनाए जाएगा मुहर्रम

SBI से लेकर HDFC Bank तक, जानें कौन से बैंक दे रहे हैं कम ब्याज पर पर्सनल लोन

Bank Holidays in July 2025: जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले से निपटा लें जरूरी काम- RBI ने जारी की लिस्ट

Dpboss Kalyan Satta Matka Mumbai: जोड़ी क्या होती है और कैसे खेला जाता है सट्टा मटका

\