Maharashtra Ladki Bahin Yojana: क्या इस हफ्ते जारी होगी लाडकी बहन योजना की जून महीने की क़िस्त? जानें ताजा अपडेट और बैलेंस चेक करने का तरीका

महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जा रही है.मई महीने की 11वीं किश्त लाभार्थियों के खातों में पहले ही जमा की जा चुकी है. अब महिलाएं जून महीने की 12वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.

(Photo Credits File)

Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जा रही है.मई महीने की 11वीं किश्त लाभार्थियों के खातों में पहले ही जमा की जा चुकी है. अब महिलाएं जून महीने की 12वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. महिलाएं उम्मीद लगाए हुए हैं कि जून महीने की क़िस्त के पैसे इसी हफ्ते आ सकते है.  लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक जून महीने की क़िस्त इस महीने नहीं आएगी, बल्कि जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना जताई जा रही है.

अगले महीने पहले हफ्ते में हो सकती है क़िस्त जारी

पिछले कुछ महीनों से यह देखा गया है कि जिस महीने की क़िस्त होनी चाहिए, वह उसी महीने में नहीं बल्कि अगले महीने के पहले हफ्ते में दी जा रही है. इसी आधार पर माना जा रहा है कि जून की 12वीं क़िस्त भी 1 से 7 जुलाई के बीच जारी हो सकती है. यह भी पढ़े: Maharashtra Ladki Bahin Yojana: क्या इस हफ्ते जारी होगी लाडकी बहन योजना की मई महीने की क़िस्त? लेटेस्ट जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 181 पर करें संपर्क

फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि 12वीं किश्त कब आएगी. इसलिए लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना बैंक अकाउंट या ऐप्स नियमित रूप से चेक करते रहें.

कितनी महिलाएं ले रही हैं योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ करीब सवा दो करोड़ महिलाओं को मिल रहा है. कुछ लाख अपात्र महिलाओं को छांटकर योजना से बाहर भी किया गया है ताकि केवल पात्र महिलाओं को ही लाभ मिल सके

₹1 लाख तक का बिना ब्याज ऋण भी उपलब्ध

महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने ₹1 लाख तक का बिना ब्याज का ऋण भी देने की घोषणा की है, जिससे वे खुद का छोटा व्यवसाय या स्वरोज़गार शुरू कर सकें.

 ऐसे चेक करें बैलेंस

किस्त जारी होने पर महिलाएं निम्नलिखित माध्यमों से अपना बैलेंस और भुगतान स्थिति चेक कर सकती हैं:

Share Now

\