RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा- बीफ खाना बंद हो तो रुक जाएगी हिंसा
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम संकल्प नहीं कर सकते कि इस विचारधारा और मानवता को इस पाप से मुक्त करें. उन्होंने कहा देश में गाय का वध अगर रुक जाता है तो इस तरह की हिंसा अपने आप रुक जाएगी
नई दिल्ली. आरएसएस के बड़े नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने मॉब लिंचिंग पर विवादित बयान दिया है. इंद्रेश कुमार ने यदि लोग बीफ खाना बंद कर दें तो भीड़ की हिंसा भी बंद हो जाएगी. इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा, 'मॉब लिंचिंग जैसी घटना का स्वागत कभी भी नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा दुनिया में जितने धर्मस्थल हैं वहां गाय का वध नहीं किया जाता है. भले ही वो मक्का मदीना में वध नहीं होता है. वहीं जीसस धरती पर जहां उनका जन्म एक गौशाला में हुआ था. वहां उन्हें माता माना जाता है.
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम संकल्प नहीं कर सकते कि इस विचारधारा और मानवता को इस पाप से मुक्त करें. उन्होंने कहा देश में गाय का वध अगर रुक जाता है तो इस तरह की हिंसा अपने आप रुक जाएगी. बता दें कि देश के अंदर मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिसके कारण विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है.
गौरतलब हो कि राजस्थान के अलवर जिले में गौरक्षा के नाम पर भीड़ ने रकबर खान की हत्या कर दी. इस घटना में कुछ ग्रामीणों ने अकबर खान गाय के तस्करी करने के संदेह में पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में अब पुलिस भी फंसती नजर आ रही है.
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस
सुप्रीम कोर्ट ने गोरक्षा के नाम पर हिंसा मामले में रोकथाम, सुधार और दंडात्मक दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि भीड़ का अंधा कानून बर्दाश्त नहीं है. संसद इसके लिए कानून बनाए, जिसमें भीड़ द्वारा हत्या के लिए सज़ा का प्रावधान हो. अदालत ने केंद्र और राज्यों को आदेश दिया कि वे संविधान के मुताबिक काम करें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भीड़तंत्र के पीड़ितों को सरकार मुआवजा दे.