Lost Your Aadhaar Card? खो गया आपका आधार कार्ड और याद नहीं है नंबर, तुरंत करें ये काम

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको नंबर भी याद नहीं है. तो आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे. इस केस में आपको टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको आईवीआर के दिए ऑप्शन को फॉलो करना होगा.

(Photo : X)

Lost Your Aadhaar Card: आधार कार्ड बेहद जरुरी दस्तावेद है, जिसके खोने से कई काम बिगड़ सकते हैं. आपको बैंक में कोई अकाउंट खुलवाना हो या किसी भी सरकारी स्‍कीम का लाभ लेना हो, इन सबके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको नंबर भी याद नहीं है. तो आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे. इस केस में आपको टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको आईवीआर के दिए ऑप्शन को फॉलो करना होगा. इस दौरान आधार कर्मचारी आपसे सवाल पुछेगा. इनके उत्तर देने के बाद आपको आधार की डिटेल भेज दी जाएगी. NPCI New Guidelines: आपकी UPI ID हो सकती है बंद, 31 दिसंबर तक का है समय.. तुरंत निपटा लीजिए ये काम

अगर आधार कार्ड नंबर याद है तो ये करें-

स्टेप 1: आधिकारिक यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: आधार नंबर (UID) ’या एनरोलमेंट नंबर (EID) का विकल्प चुनें.

स्टेप 3: सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 4: स्क्रीन पर दिखने वाला सुरक्षा कोड टाइप करें. इसके बाद  Send OTP पर क्लिक करें.

स्टेप 5: एक ओटीपी आपके रजिस्टर ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.

स्टेप 6: OTP दर्ज करें और ’लॉग-इन’ बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 7: एक बार हो जाने के बाद, आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर ईमेल पते या मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.

आधार नंबर पाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

डुप्‍लीकेट आधार कार्ड के लिए आप उनसे भी अनुरोध कर सकते हैं, इसके अलावा UIDAI पोर्टल पर जाकर डुप्लिकेट आधार कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

Share Now

\