सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) कई सारे प्लान बंद करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलआईसी दो दर्जन से ज्यादा व्यक्तिगत इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स (Individual Insurance Products), 8 ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम और 7 से 8 राइडर्स को 30 नवंबर से बंद करने जा रही है. 30 नवंबर से बंद होने जा रहे व्यक्तिगत इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स में जीवन आनंद (Jeevan Anand), जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य और जीवन लाभ जैसे एलआईसी के सबसे ज्यादा बिक्री और ज्यादा फायदा देने वाले स्कीम शामिल हैं.
एलआईसी के चेयरमैन एम. आर. कुमार ने फाइनेंशियल क्रॉनिकल को बताया कि हम कुछ उत्पादों को बंद करेंगे, उन्हें नए मानदंडों के अनुसार संशोधित करेंगे और फिर आने वाले महीनों में उन्हें फिर से लॉन्च करेंगे. यह भी पढ़ें- LIC की लैप्स बीमा पॉलिसी अब फिर से हो सकती है चालू, बदला गया नियम.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलआईसी इन स्कीम को आने वाले महीनों में इंश्योरेंस रेगुलेटर के रिवाइज कस्टमर केंद्रित गाइडलाइन के हिसाब से रिलॉन्च कर सकती है. हालांकि, नए प्रोडक्ट्स में कम बोनस रेट और ज्यादा प्रीमियम रेट देखने को मिल सकते हैं.
इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के करीब 80 इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स 30 नवंबर के बाद बंद हो जाएंगे. दरअसल, ये सभी प्लान 8 जुलाई 2019 को जारी हुए इंश्योरेंस प्रोडक्ट रेगुलेशन के मुताबिक नहीं हैं.