LIC New Rules: एलआईसी के ग्राहक ध्यान दें! अब सप्ताह में 5 दिन ही खुला रहेगा LIC ऑफिस
अगर आप एलआईसी ग्राहक हैं तो ध्यान दीजिये कि अब एलआईसी के ऑफिस (LIC Office) में सोमवार से शुक्रवार के बीच में ही कुछ काम करवा सकते हैं. हर शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी, जिसके चलते ऑफिस बंद रहेगा.
नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किया है. केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि अब एलआईसी के लिए हर शनिवार को पब्लिक हॉलिडे (Public Holiday) माना जाएगा. नए नियमों के तहत अब हर शनिवार को एलआईसी की छुट्टी रहेगी. अब एलआईसी में सप्ताह के 5 दिन वर्किंग डे होंगे. केंद्र सरकार ने यह बदलाव नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 के सेक्शन 25 के तहत किया है. Investment Tips for Your Child: बच्चों के भविष्य को बनाना चाहते हैं बेहतर तो चाइल्ड प्लान लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें.
अगर आप एलआईसी ग्राहक हैं तो ध्यान दीजिये कि अब एलआईसी के ऑफिस (LIC Office) में सोमवार से शुक्रवार के बीच में ही कुछ काम करवा सकते हैं. हर शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी, जिसके चलते ऑफिस बंद रहेगा. एलआईसी के ऑफिस में अब सप्ताह के 5 दिन ही काम होगा.
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब LIC के कर्मचारियों को वेज रिवीजन का बेसब्री से इंतजार है, जो कि 1 अगस्त, 2017 से बकाया है. वेज रिवीजन के बीच हफ्ते में एक अतिरिक्त छुट्टी मिलना एलआईसी के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. LIC प्रबंधन ने सोमवार को कर्मचारी यूनियनों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की और बताया कि वेज रिवीजन का अंतिम विवरण जल्द ही घोषित किया जाएगा.