Majhi Ladki Bahin Yojana: इंतजार खत्म! महाराष्ट्र में लाडली बहनों के खाते में आज आ सकते हैं जनवरी महीने की 7वीं क़िस्त के पैसे
Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana

Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडकी बहन योजना की लाखों लाभार्थियों को जनवरी महीने की 7वीं क़िस्त के पैसे आने का इंतजार था. लेकिन उनका इंतजार ख़त्म हुआ. मीडिया के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र करीब ढाई करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में आज से योजना के 1500 रुपये आने शुरू हो जाएंगे. हालांकि सरकार के तरह से अधिकारी बयान नहीं आया है कि पैसे आज से ही डाले जायेंगे. लेकिन हाल के दिनों में मंत्री अदिति तटकरे ( Aditi Tatkare) ने ऐलान किया था कि 26 जनवरी से पहले लाभार्थियों के खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे.

अब तक 6 क़िस्त के मिल चुके हैं पैसे

लाड़ली बहन योजना के तहत अब तक लाभार्थियों को दिसंबर महीने की 6 वीं क़िस्त के पैसे मिल चुके हैं. लाखों महिलाओं को अब सातवीं किस्त का इंतजार हैं. हालांकि पिछले महीने भी तीसरे हफ्ते के बाद लाभार्थियों के खाते में पैसे आये थे. यह भी पढ़े: Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का 23 जनवरी को मुंबई में सत्कार, लाडकी बहनों के हाथों होगा सम्मान

अब तक 9000 हजार रुपये मिले

लाड़ली बहन योजना के तहत अब तक लाभार्थियों को 6 वीं क़िस्त तक के 9000 हजार रूपये मिल चुके हैं. पहली क़िस्त महिलाओं के खाते में जुलाई महीने में आई थी. क्योंकि यह इस योजना के बारे में जून महीने में महायुती की सरकार ने ऐलान किया था. ऐलान के बाद जुलाई महीने से महिलाओं ने फार्म भरना शुरू किया. फार्म के जांच के बाद जुलाई महीने से पैसे आने शुरू हो गए.

लाड़ली बहन योजना का मकसद

महाराष्ट्र की महायुती सरकार ने इस योजना को शुरू करने का मकसद प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक हालात में सुधार को लेकर फैसला लिया गया था. ताकि उनके आर्थिक हालत में सुधार ले जा सके.

महाराष्ट्र चुनाव में महायुती के लिए फायदे मंद साबित हुई यह योजना

महायुती में  बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी के लिए यह योजना महाराष्ट्र के चुनाव में काफी कारगर साबित हुई. इस योजना के चलते ही महायुती को प्रदेश में प्रचंड जीत मिलने के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुती की सरकार बनी.  हालंकि यह और बात है कि इस योजना का ऐलान वर्तमान सीएम और और मौजूदा समय में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने किया था. लेकिन महायुती को चुनाव में जीत मिलने के बाद सीएम की कमान देवेंद्र फडणवीस को देकर सीएम बनाया गया है.