Ladki Bahin Yojana 10th Installment: महाराष्ट्र में लाडकी बहन योजना को लेकर बड़ा अपडेट, अप्रैल महीने की 10वीं किस्त कल हो सकती है जारी
(Photo Credits Twitter)

Ladki Bahin Yojana 10th Installment:  महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस योजना के तहत अब तक 9 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और 10वीं किस्त का इंतजार कर रहीं महिलाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है.

कल जारी हो सकती है 10वीं किस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 10वीं किस्त के पैसे जारी कर सकती है। इससे लाखों महिलाओं को राहत मिलने की उम्मीद है, जो बीते कुछ समय से किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं. Ladki Bahin Yojana 10th Installment Date: लाडकी बहनों के लिए खुशखबरी! 30 अप्रैल ‘अक्षय तृतीया’ के दिन खाते में जमा होंगे 10वीं क़िस्त के पैसे, डेट आई सामने!

इतने लाख महिलाएं हुईं योजना से बाहर

सरकार ने पात्रता की समीक्षा के बाद लगभग 11 लाख महिलाओं को अपात्र घोषित कर योजना से बाहर कर दिया है। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि योजना का लाभ सिर्फ उन महिलाओं को मिले जो वास्तव में इसके लिए पात्र और जरूरतमंद हैं.

PM किसान सम्मान निधि से जुड़ी 8 लाख महिलाओं को मिलेगा कम लाभ

महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाती है, लेकिन महाराष्ट्र में PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहीं 8 लाख महिलाओं को अब इस योजना से केवल ₹500 प्रति माह मिलेंगे, बजाय ₹1500 के. सरकार के इस फैसले से हर महीने करीब 80 करोड़ रुपये बचेंगें.

11 लाख लाभार्थियों के नाम कटे

लाडकी बहन योजना के तहत अक्टूबर 2024 तक 2.63 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए थे. हालांकि, पिछले 6 महीनों में योजना के लाभार्थियों की संख्या में 11 लाख का कमी देखी गई. सरकार ने इस कमी का कारण पात्रता की पुनः जांच को बताया. इसके बाद, राज्य सरकार ने 2025-26 के बजट में योजना के लिए आवंटित ₹46,000 करोड़ को घटाकर ₹36,000 करोड़ कर दिया है.

पात्रता:

  • 21 से 65 वर्ष की उम्र की महिलाएं
  • विवाहित, विधवा, तलाकशुदा महिलाएं
  • पारिवारिक वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम
  • योजना की शुरुआत और अब तक की प्रगति

लॉन्च डेट: जुलाई 2024

अब तक लाभार्थी: 2.6 करोड़ से अधिक महिलाएं

2100 रुपये प्रति माह वादे पर अब भी सवाल

चुनाव से पहले सरकार ने योजना के तहत ₹2100 प्रतिमाह देने का वादा किया था। हालांकि, अब तक केवल ₹1500 ही मिल रहे हैं. इस पर लाभार्थी लगातार सवाल उठा रहे हैं कि आखिर वादा कब पूरा होगा?