
Ladki Bahin Yojana 8th Installment Update: महाराष्ट्र में लाडली बहनों के लिए खुशखबरी हैं. महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडली बहन योजना की फरवरी महीने की 8वीं क़िस्त के 1500 रुपये आज जारी हो सकती है. क्योंकि जनवरी महीने में 25 तारीख से पहले 7वीं क़िस्त के पैसे जारी हुए थे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि महाराष्ट्र सरकार आज पैसे जारी करने शुरू कर देगी.
पैसे जारी होने के बाद यदि लाभार्थी महिलाओं के खाते में पैसे आये हैं या नहीं. आप इस जरिए से अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं कि लाडकी बहन के पैसे सरकार ने आपके खाते में भेजे हैं या नहीं. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana 8th Installment: लड़की बहिन योजना की फरवरी वाली किस्त कब मिलेगी, क्या इस बार खाते में ₹2,100 आएंगे? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
ऐसे करें खाते का बैलेंस चेक
- अगर सरकार की तरफ से पैसे जारी किए जाते हैं, तो आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिससे आपको जानकारी मिलेगी कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं.
- अगर मैसेज प्राप्त नहीं होता है, तो आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- आप एटीएम जाकर भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- SMS banking सेवा का उपयोग करके भी आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, यदि यह सुविधा आपके बैंक द्वारा प्रदान की जाती है.
जानें कौन ले सकता है लाभ
- इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलेगा.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला को महराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए.
- महिला आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
- साथ ही साथ आवेदन करने वाली महिला की परिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- सबसे महत्वपूर्ण बात की जो महिला इस योजना का लाभ लेना चाहती हो उसके परिवार के कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होनी चाहिए.
आगामी बजट के बाद आ सकते हैं ₹2100
आगामी बजट के बाद पात्र महिलाओं के खाते में ₹1,500 से बढ़ाकर ₹2,100 आ सकते हैं। क्योंकि महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि अगर महायुति दोबारा सत्ता में आती है, तो इस रकम को ₹2,100 कर दिया जाएगा. महिलाओं ने महायुति को समर्थन दिया और प्रदेश में फिर से उनकी सरकार बन गई। ऐसे में लाडली बहनें चाहती हैं कि सरकार ने जो चुनाव से पहले वादा किया था, उसे पूरा करे.
लिस्ट से 9 लाख महिलाओं के नाम बाहर
महाराष्ट्र सरकार इस योजना में धांधली की शिकायत मिलने के बाद पेपर की जांच भी शुरू कर दी हैं. अब तक सरकार ने जांच में अपात्र पाते हुए 9 लाख महिलाओं को लिस्ट से बाहर कर चुकी हैं. जनवरी महीने में पांच लाख महिलाओं को लिस्ट से बाहर किया था. वहीं फरवरी महीने में 4 लाख महिलाएं बाहर हुई हैं.
योजना को लेकर सरकार की सख्ती
पात्र और जरूरतमंद महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकें. महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के लिए कुछ मापदंड लागू किए हैं. जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को अब हर साल जून में बैंक जाकर E-KYC कराकर प्रमाण पत्र लेना होगा. इसके लिए एक जून से एक जुलाई के बीच ई-केवाईसी कराना होगा. नहीं तो उनके खाते में पैसे आने बंद हो जायेंगे.