Ladki Bahin Yojana 13th Installment: महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार अपनी महत्वाकांक्षी ‘माझी लाडकी बहन योजना’ के तहत 13वीं किस्त के पैसे रक्षाबंधन से पहले जारी करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. ऐसे में सरकार की योजना है कि 7 या 8 अगस्त तक पात्र महिलाओं के खातों में ₹1,500 की किस्त ट्रांसफर कर दी जाए. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है.
DBTजरिए खाते में जाम होंगे पैसे
लेकिन महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के खातों में पैसे भेज दिए जाएंगे. सरकार की ओर से DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए यह राशि जारी की जाएगी. हर बार कुछ इसी तरफ से लोगों के खाते में पैसे जमा होते हैं. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana Update: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, रत्नागिरी में महिलाओं के लिए सहकारी पतसंस्था बनेगी
जून की किस्त जुलाई में आई थी
इससे पहले जून महीने की 12वीं किस्त जुलाई के पहले सप्ताह में लाभार्थियों को मिली थी। हालांकि कुछ फीसदी महिलाओं को उस समय किस्त नहीं मिल पाई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार उनके खातों में दो महीनों की ₹3,000 की राशि एक साथ आएगी, जिसमें जून और जुलाई दोनों माह की किस्तें शामिल होंगी.
अब तक ₹18,000 मिल चुके हैं
इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को अब तक 12 किस्तों में कुल ₹18,000 मिल चुके हैं। 13वीं किस्त के मिलने के बाद यह राशि बढ़कर ₹19,500 हो जाएगी।
26.34 लाख लोगों को नहीं मिलेंगे पैसे
हालांकि 13वीं किस्त सभी को नहीं मिलेगी. लेकिन सरकार की जांच में पाया गया है कि 26 लाख 34 हजार लाभार्थियों ने गलत जानकारी देकर आवेदन किया था। इनमें से लगभग 14,000 पुरुष भी थे, जो इस योजना का लाभ ले रहे थे। ऐसे सभी नामों को अब सूची से हटा दिया गया है.
सुप्रिया सुले ने लगाए 4800 करोड़ के घोटाले का आरोप
एनसीपी (एससी) सांसद सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया है कि ‘लाड़की बहन योजना’ में लगभग ₹4800 करोड़ का घोटाला हुआ है. उन्होंने इस घोटाले की SIT (विशेष जांच दल) से जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि करोड़ों रुपये गलत तरीके से बांटे गए, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में इस मामले की SIT गठित कर जांच कराई जाये












QuickLY