Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' का सोमवार का प्रदर्शन ठीकठाक, जानिए अभी तक का कारोबार

'केसरी चैप्टर 2' का सोमवार का प्रदर्शन मिलाजुला रहा, हालांकि शहरी मल्टीप्लेक्स में शाम से दर्शकों की संख्या में कुछ सुधार देखने को मिला. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की थी, जिसका फायदा इसे गुड फ्राइडे की छुट्टी से मिला था.

Kesari Chapter 2, Dharma Production (Photo Credits: Youtube)

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: 'केसरी चैप्टर 2' का सोमवार का प्रदर्शन मिलाजुला रहा, हालांकि शहरी मल्टीप्लेक्स में शाम से दर्शकों की संख्या में कुछ सुधार देखने को मिला. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की थी, जिसका फायदा इसे गुड फ्राइडे की छुट्टी से मिला था. शुरुआती दिन की तुलना में सोमवार को दर्शकों की संख्या में गिरावट ज़रूर आई, लेकिन इसे पूरी तरह से निराशाजनक नहीं कहा जा सकता. फिल्म को समीक्षकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिसके चलते उम्मीद की जा रही थी कि सोमवार को और भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा. Kesari Chapter 2 Review: जलियांवाला बाग की चीख बनकर लौटी 'केसरी चैप्टर 2', अक्षय कुमार और आर माधवन ने भरा हर सीन में जोश और जज्बा

हालांकि, शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने सोमवार को लगभग 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसके साथ ही फिल्म का पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन 34.12 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें शुक्रवार को 7.84 करोड़ रुपये, शनिवार को 10.08 करोड़ रुपये और रविवार को 11.70 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है.

'केसरी चैप्टर 2' का कारोबार:

अब सबकी निगाहें मंगलवार पर टिकी हैं, जहां प्रमुख सिनेमा चेन जैसे पीआईसी द्वारा शुरू की गई 'ब्लॉकबस्टर मंगलवार' पहल के तहत टिकटों की कीमतें मात्र 99 से शुरू हो रही हैं. उम्मीद है कि इस पहल से मंगलवार को सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ बढ़ेगी और फिल्म की कमाई को बढ़ावा मिलेगा. फिल्म के लिए अब यह ज़रूरी है कि वह आने वाले सप्ताह के दिनों में भी स्थिर प्रदर्शन करे ताकि बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रख सके.

Share Now

\