J&K: ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, लहराए पाकिस्तान के झंडे
संघर्ष विराम उल्लंघन में इस साल अब तक सुरक्षा बल के 24 जवानों सहित 50 लोग मारे जा चुके हैं. इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने चार जून को हुई फ्लैग मीटिंग में द्विपक्षीय संघर्षविराम का सम्मान करने पर सहमति जताई थी
श्रीनगर. ईद के दिन भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत करने से बाज़ नहीं आया. एक तरफ जहां घाटी की अमन में खलल डालने के लिए पाक सेना ने नौशेरा और अरनिया सेक्टर में फायरिंग की. जिसमें सेना का जवान बिकास गुरुंग शहीद हो गया. वहीं अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया. उपद्रवियों ने पत्थरबाजी के दौरान सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाया और पर पत्थर फेंकते हुए आईएसआईएस और पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए दिखाई दिए.
वहीं पथराव करने वाले युवकों को खदेड़ने के लिए सेना जवाबी कार्रवाई में आंसू गोले छोड़ने पड़े. बता दें कि संघर्ष विराम उल्लंघन में इस साल अब तक सुरक्षा बल के 24 जवानों सहित 50 लोग मारे जा चुके हैं. इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने चार जून को हुई फ्लैग मीटिंग में द्विपक्षीय संघर्षविराम का सम्मान करने पर सहमति जताई थी. लेकिन उसके बाद फिर से पाकिस्तान ने अपना रंग बदला और उसका बदरंग चेहरा फिर से सामने आने लगा.
गौरतलब हो कि शुक्रवार को भी जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना के जवानों द्वारा एक भीड़ पर की गई गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि 55 राष्ट्रीय राइफल्स ने पुलवामा के नौपोरा में आतंकवादी संजू मीर के घर को नष्ट किए जाने के प्रयास का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर गोली चलाई, जबकि पुलिस का कहना है कि इलाके में सेना के एक वाहन पर भीड़ द्वारा पथराव किए जाने पर गोलीबारी की गई थी.