Indigo Fully Vaccinated Offer: वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों के लिए इंडिगो का शानदार ऑफर, हवाई यात्रा में मिलेगा इतना डिस्काउंट
(Photo Credit Indigo Website/Twitter)

नई दिल्ली : अगर आप भी अक्‍सर फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी है. सरकार लगातार वैक्सीनेशन के लिए  लोगों को प्रेरित कर रही है. वहीं एयरलाइन कंपनियां भी यात्र‍ियों को खास ऑफर की पेशकश कर रही हैं, जिसका मकसद लोगों को वैक्‍सीनेशन के प्रत‍ि जागरूक करना है. 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है अच्छी खबर, डीए एरियर पर आया बड़ा अपडेट

जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की डोनो डोज ले ली है उनके लिए इंडिगो (Indigo) एयरलाइन्स एक खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर का नाम वैक्सी फेयर (Vaxi fare Offer) है. इस स्कीम के तहत अगर किसी ने अपना टीकाकरण (vaccinated passengers) करवा लिया है तो उसे हवाई किराए में 10 प्रतिशत तक की छूट (10 percent discount on flight) मिलेगी.

कैसे पाए 10 प्रतिशत  की छूट

सबसे पहले Indigo की वेबसाइट पर जाए. इसके बाद अपने अराइवल और डिपार्चर डेस्टिनेशन में सेलेक्ट करते समय, वैक्सी (Vaxi) किराया का विकल्प चुनें.  इसके बाद आपके आपसे पूछा जाएगा की  आपने पहली डोली ली है या दूसरी डोज, उचित विकल्प चुने.  जाने और वापसी उड़ान का विकल्प चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें. इसके बाद अपनी आईडी डिटेल्स दर्ज करें. पेमेंट करने के बाद  Vaxi Fare सफलतापूर्वक लागू कर दिया जाएगा.

इंडिगो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Vaxi Fare का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा जो भारत के हैं  वैक्सीन दोनो डोज ले चुके हैं. यात्रियों को चेक-इन के दौरान कोविड 19 का टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाना होगा. यात्री आरोग्य सेतु ऐप की मदद से भी अपने वैक्सीनेशन के स्टेटस को दिखा सकते हैं. यह ऑफर तभी मान्य होगा जब यात्री इंडिगो की वेबसाइट पर टिकट बुक करेंगे. वैक्शीनेशन की छूट बुकिंग की तारीख से 15 दिनों से अधिक की यात्रा तिथियों के लिए लागू है.