India vs England, 1st Test Match 2025 Milestone: लीड्स में टीम इंडिया के खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम, अपने नाम कर सकते हैं ये बड़े टेस्ट रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं. लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 1st Test Match 2025 Record And Stats: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मैच आज यानी 20 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया हैं. टीम इंडिया का अभी ऐलान नहीं हुआ हैं. पहले टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों बीच आपस में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. यह भी पढ़ें: India vs England, 1st Test Match 2025 Pitch Report And Weather Update: हेडिंग्ले में इंग्लैंड के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या टीम इंडिया के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं. लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम ने 51 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, टीम इंडिया को महज 35 मुकाबलों में जीत मिली हैं. बाकी ड्रॉ रहे हैं. लेकिन अगर इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों की बात की जाए तो हालत और भी खराब है. टीम इंडिया अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 9 टेस्ट मैच ही जीत पाई है, यानी आंकड़ा दहाई को भी छू नहीं पाया है. 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

लीड्स में टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं ये बड़े टेस्ट रिकॉर्ड

टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान: इस टेस्ट में शुभमन गिल कप्तान बनकर जो नए रिकॉर्ड बनाएंगे, उनमें से कुछ ख़ास:

टीम इंडिया के 37वें टेस्ट कप्तान और इनमें से तीसरे सिख कप्तान (शुभमन गिल से पहले: बिशन सिंह बेदी एवं जसप्रीत बुमराह).

शुभमन गिल 25 साल 285 दिन की उम्र में कप्तान बनेंगे और भारत के पांचवें सबसे कम उम्र के कप्तान होंगे (उनसे कम उम्र के भारतीय कप्तान: मंसूर अली खान पटौदी 21 साल 77 दिन, सचिन तेंदुलकर 23 साल 169 दिन, कपिल देव 24 साल 48 दिन और रवि शास्त्री 25 साल 229 दिन).

इंग्लैंड के खिलाफ, इंग्लैंड में शुभमन गिल टीम इंडिया के सबसे कम उम्र के कप्तान का रिकॉर्ड बनाएंगे और मंसूर अली खान पटौदी (26 साल 154 दिन, 1967 सीरीज में) के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज करुण नायर को पहले टेस्ट में मौका मिल सकता हैं और अगर ऐसा हुआ तो करुण नायर 28 मार्च 2017 को ख़त्म हुए टेस्ट के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेंगे जो 20 जून 2025 से शुरू हो रहा है.

कुछ ख़ास रिकॉर्ड:

इसका मतलब है कि वे 3004 दिन के बाद फिर से टेस्ट क्रिकेटर बन जाएंगे.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के रिकॉर्ड में करुण नायर चौथे नंबर पर रहेंगे (करुण नायर से ज्यादा दिन के बाद वापसी करने वाले: जयदेव उनादकत 4383 दिन, मुरली कार्तिक 3064 दिन और पार्थिव पटेल 3027 दिन).

इसी तरह अपने दो टेस्ट के बीच, जो टेस्ट नहीं खेले, उनकी गिनती में भी इन तीन के बाद नंबर रहेगा करुण नायर का.

शुभमन गिल के 2000 टेस्ट रन: इस रिकॉर्ड के लिए शुभमन गिल को 107 रन की जरूरत है (अब तक 32 टेस्ट में 35.05 औसत से 1893 रन) और भारत के लिए ये रिकॉर्ड बनाने वाले 43वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

यशस्वी जायसवाल के 2000 टेस्ट रन: इस रिकॉर्ड के लिए यशस्वी जायसवाल को 202 रन की जरूरत है और अब तक रिकॉर्ड: 19 टेस्ट में 52.88 औसत से 1798 रन.

ऋषभ पंत के 3000 टेस्ट रन: इस रिकॉर्ड के लिए ऋषभ पंत को महज 52 रन की जरूरत है. अब तक रिकॉर्ड: 43 टेस्ट में 42.11 औसत से 2948 रन जिसमें छह 100 ( जिनमें से दो इंग्लैंड में) हैं. ऐसा कर सके तो 3000 टेस्ट रन बनाने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर बन जाएंगे. (ऋषभ पंत से पहले: एमएस धोनी 4876 रन).

अगर ऋषभ पंत 100 बना सके तो वे भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट 100 बनाने वाले विकेटकीपर बन जाएंगे, इस समय एमएस धोनी के साथ छह शतक की बराबरी पर है.

इंग्लैंड में ये ऋषभ पंत का तीसरा शतक होगा और वे इंग्लैंड में तीन टेस्ट 100 बनाने वाले पहले गैर-इंग्लिश विकेटकीपर बन जाएंगे.

SENA देश में जसप्रीत बुमराह के 150 विकेट: इस समय जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका+इंग्लैंड+न्यूजीलैंड+ऑस्ट्रेलिया में 145 टेस्ट विकेट ले चुके हैं और 5 विकेट उन्हें इन देशों में 150 विकेट लेने वाला पहला एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे.

इंग्लैंड में 50 स्कोर 100 वाले: अब तक भारत के बल्लेबाज इंग्लैंड में 48 बार 100 बना चुके हैं और अगर दो ऐसे स्कोर और बन गए तो गिनती 50 हो जाएगी और इंग्लैंड में ये रिकॉर्ड बनाने वाली टीम इंडिया सिर्फ चौथी टीम बन जाएगी.

Share Now

Tags

Arshdeep Singh Ben Duckett Ben Stokes Brydon Carse Chris Woakes Eng eng vs ind test England england national cricket team England National Cricket Team vs India National Cricket Team England vs India Harry Brook Headingley Headingley Pitch Report Headingley Weather Ind ind eng ind v eng ind vs IND vs ENG IND vs ENG 1st Test Match 2025 IND vs ENG 1st Test Match Pitch Report IND vs ENG 1st Test Match Weather IND vs ENG 1st Test Match Weather Report ind vs eng live match IND vs ENG live streaming ind vs eng pitch report IND vs ENG Stats IND VS ENG Test ind vs eng test series 2025 IND vs ENG Test Stats IND vs ENG Weather IND vs ENG weather report IND vs ENG आँकड़े IND vs ENG टेस्ट आँकड़े IND vs ENG टेस्ट सीरीज 2025 IND vs ENG पहला टेस्ट मैच 2025 IND vs ENG पहला टेस्ट मैच पिच रिपोर्ट IND vs ENG पहला टेस्ट मैच मौसम IND vs ENG पिच रिपोर्ट IND vs ENG मौसम IND vs ENG मौसम रिपोर्ट IND vs ENG लाइव मैच IND vs ENG लाइव स्ट्रीमिंग ind vs england IND बनाम ENG पहला टेस्ट मैच मौसम रिपोर्ट India India Cricket india england test India Match INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India v/s Australia india versus england india vs eng India vs England India vs England 1st Test Match 2025 India vs England 1st Test Match Pitch Report India vs England 1st Test Match Weather India vs England 1st Test Match Weather Report India vs England Live Match India Vs England Live Streaming india vs england pitch report India vs England Stats India vs England test India vs England Test Series 2025 India vs England Test Stats India vs England Weather India vs ENGLAND Weather Report Jamie Overton jamie smith Jasprit Bumrah Joe Root josh tongue KL Rahul Leeds Leeds Pitch Report Leeds Weather Leeds Weather Report Leeds Weather Update Ollie Pope Prasidh Krishna Ravindra Jadeja Rishabh Pant Sai Sudharsan sarfaraz khan Shoaib Bashir Shubman Gill Today Match today weather Washington Sundar where to watch ind vs eng Where To Watch India vs England Yashasvi Jaiswal Zak Crawley अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ऋषभ पंत ओली पोप कहाँ देखें IND vs ENG कहाँ देखें भारत बनाम इंग्लैंड केएल राहुल क्रिस वोक्स जैक क्रॉली जैमी स्मिथ जो रूट जोश टंग बेन डकेट बेन स्टोक्स ब्रायडन कार्स भारत भारत बनाम इंग्लैंड भारत बनाम इंग्लैंड आँकड़े भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत बनाम इंग्लैंड पिच रिपोर्ट भारत बनाम इंग्लैंड मौसम भारत बनाम इंग्लैंड मौसम रिपोर्ट भारत बनाम इंग्लैंड लाइव मैच भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्ट्रीमिंग भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम रवींद्र जडेजा लीड्स लीड्स पिच रिपोर्ट लीड्स मौसम लीड्स मौसम अपडेट लीड्स मौसम रिपोर्ट शुबमन गिल शोएब बशीर हेडिंग्ले हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान हेडिंग्ले पिच रिपोर्ट हेडिंग्ले मौसम हैरी ब्रूक

\