India Post GDS Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट ने GDS के 30041 पदों पर निकाली वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

डाक विभाग में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्ट मास्टर के 30041 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.

India Post | Facebook

India Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग (India Post) में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्ट मास्टर के 30041 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 3 अगस्त से शुरू हो रही है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा के किया जाएगा. 10वीं पास अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 20 Universities Declared Fake: सावधान रहें छात्र! यूजीसी ने 20 यूनिवर्सिटी को बताया फर्जी, यहां देखें उन विश्वविद्यालयों की लिस्ट.

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकेंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त रखी गई है. हालांकि अभ्यर्थी फॉर्म में संसोधन 24 से 26 अगस्त तक कर सकेंगे. भर्ती के तहत ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

यहां करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग के जीडीएस अप्लीकेशन पोर्टल, indiapostgdsonline.cept.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 अधिसूचना देखें.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 23 अगस्त को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.

Share Now

\