नयी दिल्ली, 22 मार्च: आयकर विभाग ने करदाताओं के लिये एक मोबाइल ऐप शुरू किया है. इस ऐप के जरिये करदाता टीडीएस समेत वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) मोबाइल पर देख सकेंगे. विभाग ने बुधवार को कहा कि इससे करदाताओं को स्रोत पर कर कटौती/स्रोत पर कर संग्रह (टीडीएस/टीसीएस), ब्याज, लाभांश और शेयर सौदों के बारे में व्यापक सूचना प्राप्त होगी. साथ ही उन्हें उसपर अपनी राय देने का भी विकल्प मिलेगा.
करदाता मोबाइल ऐप के जरिये वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस)/करदाता सूचना ब्योरा (टीआईएस) में उपलब्ध जानकारी देख सकेंगे. ‘करदाताओं के लिये एआईएस’ (एआईएस फॉर टैक्सपेयर) एक मोबाइल एप्लिकेशन है. इसे आयकर विभाग नि:शुल्क उपलब्ध कराता है और यह गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जानें 8वें वेतन आयोग पर क्या कहती है रिपोर्ट
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा, ‘‘ऐप का उद्देश्य करदाता को एआईएस/टीआईएस के बारे में जानकारी प्रदान करना है. यह करदाता से संबंधित विभिन्न स्रोतों से एकत्रित जानकारी देता है.’’
The #IncomeTax department launched a mobile app which will allow taxpayers to view their information available in Annual Information Statement (AIS) and Taxpayer Information Summary (TIS). pic.twitter.com/un2c3nN1mv
— IANS (@ians_india) March 22, 2023
करदाता एआईएस/टीआईएस में उपलब्ध टीडीएस/टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड, अन्य चीजों (जीएसटी आंकड़ा, विदेशी प्रेषण, आदि) से संबंधित जानकारी देखने के लिये मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं. करदाता के पास ऐप में प्रदर्शित जानकारी पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प और सुविधा भी है.
आयकर विभाग ने कहा, ‘‘यह अनुपालन को सुगम बनाने और करदाता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के क्षेत्र में विभाग की एक और पहल है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)