Income Tax Calendar 2021: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें इनकम टैक्स कैलेंडर 2021 PDF
Income Tax (Fil Photo)

Income Tax Calendar 2021:आयकर विभाग (Income Tax) ने वर्ष 2021 के लिए कैलेंडर (Income Tax Calendar) जारी किया है. अपने आईटीडी कैलेंडर 2021 में आयकर विभाग ने सभी महत्वपूर्ण टैक्स-संबंधी समय-सीमा की सूची दी है. इस ई-कैलेंडर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लिखा है कि एक नए युग में आपका स्वागत है जहां टैक्स सिस्टम सीमलेस, फेसलेस और पेपरलेस हो रहा है. आयकर विभाग ने कहा, "हम मानते हैं कि टैक्सपेयर्स की ईमानदारी और कड़ी मेहनत देश की प्रगति को बढ़ाती है, और यह हमारा कर्तव्य है कि आप इसे सशक्त बनाएं."

सभी टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स से जुड़ी कुछ तारीखों को याद रखना काफी जरूरी है, इससे आप टैक्स से जुड़े सभी काम समय पर कर सकते हैं. यह कैलैंडर आपके इन्ही कामों को और आसान बनाएगा. इसकी मदद से आपको टैक्स प्लानिंग करने और टैक्स रिटर्न फाइल करने में सुविधा मिलेगी और आप किसी भी तरह की देरी से बच सकेंगे. इससे आप लेट फी के भुगतान से बच सकते हैं. Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड का है इंतजार? चेक करें अपना स्टेटस, ये है तरीका.

इस कैलेंडर में सभी महत्वपूर्ण तिथियां हैं जिनकी जानकारी टैक्सपेयर्स को होनी चाहिए. यहां इनकम टैक्स कैलेंडर 2021 PDF डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक दिया गया है.

http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/eFiling/Portal/StaticPDF/ITD_CALENDER_2021_

कैलेंडर के अनुसार 15 फरवरी 2021 को असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए ऑडिट वाले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की बढ़ाई अंतिम तारीख है.