EPF Calculator: ₹20,000 की सैलरी पर रिटायरमेंट तक कितनी बचत होगी? जानिए EPF में निवेश का पूरा कैलकुलेशन

EPF Calculator: अगर आप एक प्राइवेट सेक्टर कर्मचारी हैं और आपकी बेसिक सैलरी और डीए (Dearness Allowance) मिलाकर कम से कम ₹15,000 है, तो आप भी कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) का हिस्सा बन सकते हैं. EPF न केवल आपकी सैलरी का एक सुरक्षित हिस्सा भविष्य के लिए बचाता है, बल्कि इस पर मिलने वाला 8.25% ब्याज भी आपकी राशि को कई गुना बढ़ा देता है. EPF में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का योगदान होता है.

कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% हर महीने EPF में जाता है, और नियोक्ता भी इसमें 12% का योगदान करता है, जिसमें से 8.33% पेंशन स्कीम (EPS) में और बाकी PF खाते में जाता है.

ये भी पढें: EPFO ने बनाया रिकॉर्ड! 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 5 करोड़ दावों का किया निपटान

₹20,000 की सैलरी से कितनी बचत

अगर किसी की मासिक सैलरी ₹20,000 (जिसमें बेसिक + डीए शामिल हो) है, तो आइए देखते हैं कि रिटायरमेंट तक कितना पैसा जमा होगा:

मान लीजिए कि किसी की उम्र 25 साल है और वह 60 साल तक नौकरी करता है. यानी, 35 साल तक EPF में योगदान होगा. हर महीने कर्मचारी का योगदान ₹2,400 और हर महीने नियोक्ता का कुल योगदान ₹1,750 (PF+EPS) होगा. इस तरह से सालाना कुल योगदान ₹50,000 से ज्यादा हो जाएगा.

रिटायरमेंट पर कुल रकम कितनी होगी?

अगर औसत ब्याज दर 8.25% रहती है, तो रिटायरमेंट तक EPF बैलेंस लगभग ₹1.5 करोड़ तक पहुंच सकता है! यह पूरी तरह से टैक्स फ्री भी होता है, जिससे यह एक बेहतरीन निवेश ऑप्शन बन जाता है.

EPF के फायदे

  • गैर-टैक्सेबल ब्याज: EPF का ब्याज टैक्स फ्री होता है
  • लोन और आंशिक निकासी: जरूरत पड़ने पर EPF से आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है
  • रिटायरमेंट सिक्योरिटी: EPF आपके बुढ़ापे के लिए एक मजबूत फंड तैयार करता है

अगर आप EPF से मिलने वाले फायदों का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं, तो अपना योगदान बढ़ाने के लिए VPF (Voluntary Provident Fund) का भी विकल्प चुन सकते हैं. इससे आपकी सेविंग और तेजी से बढ़ेगी.