आपके ID पर कितने मोबाइल नंबर है रजिस्टर्ड? घर बैठे ऐसे करें पता और अनधिकृत सिम को तुरंत करवाएं बंद
मोबाइल (Photo Credits: Pixabay)

How to Check All Mobile Numbers Issued on Your Name: कोविड-19 (COVID-19) महामारी के बीच साइबर धोखाधड़ी समेत पहचान की चोरी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. फ्रॉड करने वाले आपके अहम दस्तावेजों जैसे आधार (Aadhaar), पैन कार्ड (PAN Card) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) का दुरुपयोग कर सकते हैं और सिम कार्ड (SIM Card) खरीद सकते हैं. वे इसका इस्तेमाल किसी अपराध में भी या धोखा देने के लिए भी कर सकते हैं. इसलिए, यह आपके लिए जानना जरूरी है कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं. सिर्फ एक App से निपट जाएगा आधार कार्ड से जुड़े 35 काम, यहां से mAadhaar करें डाउनलोड

हाल ही में दूरसंचार विभाग (DoT) ने धोखाधड़ी प्रबंधन (Fraud Management) और उपभोक्ता संरक्षण (Consumer Protection) के लिए एक पोर्टल (tafcop.dgtelecom.gov.in) लॉन्च किया है. इस वेबसाइट पर आप अपने नाम से रजिस्टर्ड सभी फोन नंबर जान सकते है.

खुद के नाम पर जारी किए गए सभी मोबाइल नंबरों की जांच कैसे करें:

  • सबसे पहले TAFCOP (टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन) वेबसाइट- tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं.
  • फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी (OTP) दर्ज कर मान्य करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपके नाम से रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबर दिखाई देंगे.
  • यहां आप गैर-जरुरी या अनधिकृत नंबरों का चयन कर उन्हें ब्लॉक करने के लिए "रिपोर्ट" सबमिट कर सकते है.
  • आपके अनुरोधों को ट्रैक करने के लिए विभाग एक टिकट आईडी (Ticket ID) देगा.

याद रखें, उन नंबरों के लिए किसी एक्शन की आवश्यकता नहीं है जिन्हें आपको जारी रखने की आवश्यकता है. हालांकि अभी यह सेवा पूरे देश में लागू नहीं हुई है. फ़िलहाल डीओटी इसका विस्तार कर रहा है. सरकार के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति को केवल नौ मोबाइल कनेक्शन ही जारी किए जा सकते हैं.