HDFC Bank Alert: PAN कार्ड अपडेट को लेकर चेतावनी, ध्यान दें नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank) ने अपने बैंक कस्टमर्स को सतर्क किया है. एचडीएफसी बैंक नेअपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अपने बैंक कस्टमर्स से कभी भी पैन कार्ड डिटेल्स (PAN Card Details) को अपडेट करने वाले लिंक पर क्लिक नहीं करने को कहा है.

HDFC बैंक (Photo: PTI)

HDFC Bank Alert: एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank) ने अपने बैंक कस्टमर्स को अलर्ट किया है. एचडीएफसी बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अपने बैंक कस्टमर्स से कभी भी पैन कार्ड डिटेल्स (PAN Card Details) को अपडेट करने वाले लिंक पर क्लिक नहीं करने को कहा है. दरअसल आज कल पैन कार्ड अपडेट को लेकर कई ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए बैंक ने #GoDigitalGoSecure के साथ ट्वीट किया है. बैंक ने पैन कार्ड अपडेट करने के लिए आए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से मना किया है. Online Fraud Alert: सार्वजनिक स्थानों पर फोन चार्ज करना पड़ सकता है भारी, चोरी हो सकता है आपका कीमती डेटा. 

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को यह हमेशा याद रखना चाहिए कि बैंक आपको कभी भी SMS या कॉल के माध्यम से अपना गोपनीय विवरण साझा करने के लिए नहीं कहता है. केवल HDFC ही नहीं, बल्कि हर बैंक और वित्तीय संस्थान कभी भी अपने ग्राहकों से अपने व्यक्तिगत खाते का विवरण साझा करने का अनुरोध नहीं करते हैं. अगर बैंक ऐसा करते हैं तो वे ऐसा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट मौजूद आधिकारिक नंबर के जरिए SMS भेजकर ऐसा करते हैं. ग्राहकों को हमेशा इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

एचडीएफसी बैंक के मामले में ग्राहकों को आधिकारिक नंबर 186161 या आईडी एचडीएफसीबीके/एचडीएफसीबीएन से एसएमएस प्राप्त होगा और एसएमएस के भीतर लिंक हमेशा आधिकारिक डोमेन hdfcbk.io से आएंगे.

एचडीएफसी बैंक ने ट्वीट में बैंकिंग सेक्टर के रेग्युलेटर RBI का वो लिंक भी शेयर किया है जिसमें आरबीआई ने बताया है कि कैसे फर्जी ट्रांजैक्शन को अंजाम दिया जाता है और कैसे ऐसे फर्जी ट्रांजैक्शन से बचा जा सकता है. इस लिंक में हर प्रकार के फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताया गया है कि साथ ये भी बताया गया है कि कैसे इससे बचा जा सकता है.

Share Now

\