Good News: किसानों को तोहफा दे सकती है मोदी सरकार, PM Kisan में अब 6 नहीं 8 हजार रुपये मिलेंगे!
सरकार इस योजना की साल में मिलने वाली 3 किश्त को बढ़ाकर 4 कर सकती है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) भी इस योजना के पक्ष में है.
PM-Kisan Samman Nidhi: 1 फरवरी को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में बजट पेश (Budget 2023) करेंगी. मोदी सरकार इस बजट में किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है. 2024 के आम चुनावों से पहले पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना किया जा सकता है. बजट में इसका ऐलान किया जा सकता है.
सूत्रों की मानें तो कृषि मंत्रालय की ओर से बजट में इस योजना को बेहतर बनाने की सिफारिश की गई है. सूत्रों ने बताया कि सरकार इस योजना की साल में मिलने वाली 3 किश्त को बढ़ाकर 4 कर सकती है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) भी इस योजना के पक्ष में है. इस योजना का सरकार को सीधा राजनीतिक लाभ भी होता है, क्योंकि इस योजना के तहत पैसा सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है. ये भी पढ़ें- Railway Budget 2023: मोदी सरकार का तोहफा! अगले तीन साल में 35 नई हाइड्रोजन और 500 वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना
अभी किसानों को साल में 3 बार 2000-2000 रुपये की किश्त सीधे खाते में भेजी जाती है. किश्तों की संख्या 4 करने पर किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि बढ़कर आठ हजार रुपये सालाना हो जाएगी. यानी किसानों को सीधs 2,000 रुपये का फायदा होने वाला है.
बीते साल आम बजट 2022 में भी पीएम किसान योजना की किश्त की रकम बढ़ाने की मांग जोरों पर थी. लेकिन सरकार ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए अन्य उपायों पर जोर दिया. बीते एक साल में कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों के दाम में इजाफा हुआ है. खाद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि यंत्र के दाम बढ़ चुके हैं. इसी को देखते हुए मोदी सरकार किस्त की राशि बढ़ाने का फैसला ले सकती है.
पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों को 12 किश्तें मिल चुकी हैं. इसकी 13वीं किश्त आगामी 25 जनवरी को जारी की जा सकती है. सरकार की इस योजना से देश के करीब 11 करोड़ से अधिक किसानों को सीधा लाभ मिलता है.