क्लास में फोन पर बात कर रही थी छात्रा, शिक्षक ने डांटा तो स्कूल परिसर में कर ली खुदकुशी
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नोनबिर्रा गांव में स्थित सरकारी स्कूल में फोन का इस्तेमाल करने पर शिक्षक ने एक 16 वर्षीय छात्रा को डांट लगाई, जिससे आहत होकर छात्रा ने स्कूल परिसर में खुदकुशी कर ली.
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खबरों के अनुसार इस जिले के नोनबिर्रा गांव में स्थित सरकारी स्कूल में फोन का इस्तेमाल करने पर शिक्षक ने एक 16 वर्षीय छात्रा को डांट लगाई, जिससे आहत होकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली. इस मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली बबली यादव नाम की छात्रा को शिक्षक ने क्लास में फोन पर बात करते हुए देख लिया और उसे डांटने लगे.
शुरुआती जांच में यह बताया जा रहा है कि शिक्षक ने जब उस छात्रा को फोन पर बात करते हुए देखा तो उसने अपना फोन खिड़की से बाहर फेंक दिया, लेकिन शिक्षक ने वहां से फोन उठा लिया और उसे खूब डांटा व इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से भी की. जिसके बाद शनिवार को इसी स्कूल के परिसर में मौजूद एक पेड़ से फंदा लगाकर बबली ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिलते ही स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रा के पिता को इस घटना के बारे में बताने के लिए स्कूल बुलाया, लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण उसका पिता स्कूल नहीं पहुंच सका. स्कूल की छुट्टी होने पर जब लड़की घर नहीं पहुंची तब उसका भाई उसे ढूंढता हुआ स्कूल जा पहुंचा,
जहां छात्रा की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली. यह भी पढ़ें: दिल्ली: महिला से दुष्कर्म करने का मामला, पुलिस ने स्वयंभू नाम के बाबा को किया गिरफ्तार