
नई दिल्ली: राजधानी के जनकपुरी इलाके में पुलिस ने एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म के आरोप में रविवार को एक स्वयंभू बाबा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली महिला आयोग की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. 24 वर्षीय एक शिक्षिका ने आयोग से संपर्क कर आरोप लगाया था कि जुलाई में जनकपुरी के एक आश्रम के अंदर हरि नारायण (41) ने उससे दुष्कर्म किया था.
पुलिस ने कहा कि इससे पहले नारायण की एक महिला सहयोगी और पीड़िता के एक सहकर्मी को भी इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि महिला ने कहा था कि वह अपने सहकर्मी के सुझाव पर आश्रम गई थी जिसने उसे बताया था कि नारायण द्वारा आध्यात्मिक रूप से उसे ठीक किया जाएगा। महिला ने दावा किया कि सहकर्मी उसके साथ आश्रम गया था. यह भी पढ़े 1 अक्टूबर से लागू होंगे TRAI के नए नियम, कॉल ड्रॉप हुई तो मोबाइल ऑपरेटर कपंनियों पर लगेगा जुर्माना
महिला ने डीसीडब्ल्यू को बताया कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया जिसके बाद नारायण ने उसके साथ दुष्कर्म किया. नारायण की महिला सहयोगी ने भी उसका उत्पीड़न किया.डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिलाओं से अनुरोध किया था कि वे आयोग के हेल्पलाइन नंबर 181 से ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट कराएं.