Sarkari Naukri: 261 पद, सैलरी 1 लाख के पार, GAIL India में युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका
GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया ने कुल 261 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर है.
GAIL India Job : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. गेल इंडिया लिमिटेड ने कुल 261 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2024 है.
इन पदों के लिए भर्ती-
इस भर्ती के माध्यम से कुल 261 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सीनियर इंजीनियर के 98 पद शामिल हैं. इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के 130 पद और अधिकारियों के 33 पद भी शामिल हैं. चयनित उम्मीदवारों को पद के आधार पर 60 हजार रुपये से 1 लाख 80 हजार रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं आवश्यक हैं. अधिकांश पदों के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य है. इसके साथ ही अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग रखी गई है. पदों के अनुसार आयु सीमा 28 से 45 वर्ष के बीच है.
यह भी पढ़े-Zinka Logistics IPO: दूसरे दिन 32% हुआ सब्सक्राइब, जानें- शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख
सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर कई चरणों में चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. चयन प्रक्रिया में समूह चर्चा और/या साक्षात्कार शामिल है.
वरिष्ठ अधिकारी (एफ एंड एस), अधिकारी (सुरक्षा) और अधिकारी (राजभाषा) को छोड़कर सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया समान होगी. वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों (अग्नि एवं सुरक्षा) और सुरक्षा अधिकारियों की चयन प्रक्रिया में पीईटी और साक्षात्कार भी शामिल है.
ऐसे करें आवेदन-
उम्मीदवारों को सबसे पहले गेल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और GAIL Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर मांगी गई जानकारी भरकर आवेदन सबमिट करना होगा. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भविष्य में उपयोग के लिए दस्तावेज डाउनलोड कर लें. यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.