New Rules From 1st November 2022: 1 नवंबर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव! हो सकती हैं आपकी जेबें ढीली! जानें पूरी डिटेल

1 नवंबर से जो परिवर्तन होने की खबर है, वह आपकी जेब को न केवल ढीली कर सकता है, बल्कि आपका मासिक बजट भी बिगाड़ सकता है.

New Rules From 1st November 2022: दशहरा, दीपावली और छठ जैसे महापर्वों के खर्चीले माह की समाप्ति के बाद 1 नवंबर से जो परिवर्तन होने की खबर है, वह भी आपकी जेब को न केवल ढीली कर सकता है, बल्कि आपका मासिक बजट भी बिगाड़ सकता है. ऐसे में आपके लिए जानकारी होने के साथ-साथ सजगता बरतने की आवश्यकता है, ताकि अपने आर्थिक व्यवस्था को सुचारू रख सकें. यहां हम बतायेंगे कि 1 नवंबर 2022 से किस-किस क्षेत्र में क्या परिवर्तन होने की संभावना है. Fact Check: क्या हरियाणा CET परीक्षा होगी रद्द? जानें वायरल हो रही खबर की सच्चाई

दिल्ली वासियों की मुफ्त बिजली पर गिर सकती है बिजली!

दिल्ली में रहने वाले अगर मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे हैं, तो 1 नवंबर से उन्हें बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी पर बिजली गिर सकती है. बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी के नये नियमों के अनुसार 1 नवंबर को बिजली उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा. जिन उपभोक्ताओं ने बिजली पर सब्सिडी के लिए पूर्व में ही रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें सब्सिडी मिलनी बंद हो जायेगी. गौरतलब है कि दिल्ली वासियों को महीने में दो सौ यूनिट तक की बिजली मुफ्त मुफ्त मिलती है. नवंबर में उन्हें ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जिसने 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा लिया होगा.

केवाईसी (KYC) अनिवार्य हुआ तो हो सकता है ये नुकसान

1 नवंबर से भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India) बीमाकर्ताओं के लिए केवाईसी (know your customer) जरूरी कर सकती है. जबकि वर्तमान में नॉन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय केवाईसी देना आवश्यक नहीं है, लेकिन प्राप्त खबरों के अनुसार बीमाकर्ताओं के नये और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए केवाईसी से जुड़े नियम जारी किये जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो इंश्योरेंस क्लेम करते समय केवाईसी के डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं किये गये गये तो क्लेम रद्द हो सकता है.

महंगी हो सकती है गैस सिलेंडर

एलपीजी सिलेंडर की वर्तमान व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत पर समीक्षा होती है, और उसी के अनुरूप गैस की कीमतें घटाई या बढ़ाई जाती हैं. जानकारों के अनुसार अक्टूबर माह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गैस की कीमतों में जो उछाल देखा गया, उसे शुभ संकेत नहीं कह सकते. कहने का आशय है कि गैस की कीमतें बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. अलबत्ता यह हो सकता है कि गैस कीमतों में यह बढ़ोत्तरी कमर्शियल सिलेंडरों तक ही सीमित रहे. लेकिन यह केवल आकलन है.

1 नवंबर से ट्रेन-यात्रा शुरू करने से पहले जांच-पड़ताल कर लें

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 नवंबर 2022 से भारतीय रेलवे की समय सारणी में काफी परिवर्तन किये जाने की संभावनाएं हैं. इसलिए अगर आप 1 नवंबर अथवा इसके बाद ट्रेनों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार आईआरसीटीसी सूचना केंद्र से अमुक ट्रेन के बारे में जानकारी अवश्य ले लें. गौरतलब है कि सितंबर मास में आईआरसीटीसी की सूचनानुसार 1 अक्टूबर से ही यह बदलाव होना था, मगर त्योहारों की गहमागहमी को देखते हुए अब 1 नवंबर से यह परिवर्तन प्रभावी हो सकता है.

पेंशनभोगियों के लिए राहत

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पहली नवंबर 2022 से एक और नई सेवा शुरू करने जा रहा है. इसके तहत पेंशनभोगियों को अब जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए बैंक की शाखाओं के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. भविष्य में यह सुविधा पेंशन भोगियों को वीडियो कॉल के माध्यम से मिलेगी. इसका लाभ ज्येष्ठ नागरिकों को मिलेगा.

Share Now

\