प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे में 2014 से अब तक खर्च हुए 1,484 करोड़ रूपये

पीएम नरेंद्र मोदी की 84 देशों की यात्रा के दौरान चार्टर्ड उड़ानों, विमानों के रखरखाव और हॉटलाइन सुविधाओं पर 1,484 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. जिसमें 15 जून, 2014 और 10 जून, 2018 के बीच विमान के देखभाल पर 1088.42 करोड़ और चार्टर्ड उड़ानों पर 387.26 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे

पीएम मोदी ( Photo Credit: Getty )

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था. उसके बाद से अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने 84 देशों की यात्रा की है. पीएम मोदी की यात्रा और इन विदेश दौरे पर 1484 करोड़ रुपये खर्च हुए. जानकारी के मुताबिक इन चार साल में प्रधानमंत्री मोदी ने 42 विदेश यात्राएं की है. विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने मोदी की विदेश यात्राओं के खर्च की जानकारी राज्यसभा में दी.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की 84 देशों की यात्रा के दौरान चार्टर्ड उड़ानों, विमानों के रखरखाव और हॉटलाइन सुविधाओं पर 1,484 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. जिसमें 15 जून, 2014 और 10 जून, 2018 के बीच विमान के देखभाल पर 1088.42 करोड़ और चार्टर्ड उड़ानों पर 387.26 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. वहीं अगर हॉटलाइन पर कुल खर्च की बात करें तो कुल खर्च 9.12 करोड़ रुपये का हुआ. इसमें साल 2018-19 की यात्राओं में चार्टर्ड उड़ानों का खर्च शामिल नहीं है.

पीएम मोदी की इस यात्रा में सबसे पहले विदेश यात्रा पर जून 2014 में भूटान गए थे. जबकि उन्होंने आखिरी विदेश यात्रा पिछले महीने बीजिंग की थी.

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं का उद्देश्य व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, विकास भागीदारी समेत विभिन्न क्षेत्रों में इन देशों के साथ परस्पर रिश्तों को मजबूत करना है. इन यात्राओं से इस अवधि के दौरान राजनयिक पहुंच में इजाफा हुआ है.

Share Now

\