Mumbai MHADA Lottery 2024: मुंबई में म्हाडा का घर खरीदने का सुनहरा मौका, लॉटरी के लिए ये प्रमुख डाक्यूमेंट्स है जरुरी; housing.mhada.gov.in पर ऐसे जल्द करें आवेदन
म्हाडा का घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) मुंबई में 2030 घरों के लिए लॉटरी अगले महीने 13 सितम्बर को निकालने जा रही थी. उसके आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया हैं. अब लोग म्हाडा के घरों के लिए आवेदन 19 सितम्बर दोपहर बाद तीन बजे तक कर सकते हैं.
Mumbai MHADA Lottery 2024: देश की आर्थिक राजधनी में मुंबई में रहने वाले ज्यादातर लोगों का म्हाडा का घर ख़रीदने का सपना होता है. म्हाडा का घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) मुंबई में 2030 घरों के लिए लॉटरी अगले महीने 13 सितम्बर को निकालने जा रही थी. उसके आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया हैं. अब लोग म्हाडा के घरों के लिए आवेदन 19 सितम्बर दोपहर बाद तीन बजे तक कर सकते हैं.
दरअसल म्हाडा का घर खरीदने के लिए लोगों के आवेदन कम आने की वजह से आवेदन की तारीख को एक्सटेंड किया हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग म्हाडा के घरों के लिए आवेदन कर सके. यह भी पढ़े: MHADA Mumbai Lottery: म्हाडा लॉटरी 2024 में सांसदों-विधायकों के लिए 2030 में से 33 घर रिजर्व, जानें आवेदन की पूरी प्रकिया
MHADA Lottery Draw Date-
म्हाडा जिन घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. उन घरों के लिए आवेदन लोग 19 सितम्बर दोपहर बाद तीन बजे तक कर सकते हैं (MHADA Last Date for Application). आवेदन के बाद ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2024, रात 11:59 बजे तक कर सकते है. जिसके बाद आरटीजीएस/एनईएफटी की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2024, रात 11:59 बजे है. आवेदन प्राप्त होने के बाद म्हाडा की तरफ से लकी ड्रा 8 अक्टूबर 2024 को घोषित होंगे. ऐसे में मुंबई में म्हाडा का घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों में जिन्हें घर खरीदना है वे आधिकारिक वेबसाइट housing.mhada.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
रेजिस्ट्रेशन के लिए जरूरीडॉक्यूमेंट्स
- यदि आवेदक विवाहित है तो पति/पत्नी का आधार कार्ड/पैन कार्ड
- अविवाहित होने पर स्वयं का आधार कार्ड/पैन कार्ड
- यदि आवेदक तलाकशुदा है तो सक्षम न्यायालय के फैसले की प्रमाणित प्रति या अपील दायर होने पर उसकी प्रति (अंतिम फैसले की प्रति के बिना फ्लैट का कब्जा नहीं दिया जाएगा) आवश्यक है.
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना चाहिए. जिसमें आवेदक विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से पिछले 20 वर्षों के दौरान लगातार कम से कम 15 वर्षों तक महाराष्ट्र राज्य के किसी भी हिस्से में रहा है (Domicile Certificate) जनवरी 2018 के बाद जारी किया जाना चाहिए) और उस पर एक बारकोड होना चाहिए.
- यदि आवेदक विवाहित है और यदि पति/पत्नी की आय दोनों की आय है तो 01/04/2023 से 31/03/2024 (आकलन वर्ष-2024-25) या परिवार दोनों का आयकर रिटर्न भरें. 01/04/2023 से 31/03/2024 तक तहसीलदार का आय प्रमाण पत्र देना जरूरी है.
- दिनांक 01/04/2023 से 31/03/2024 (आकलन वर्ष - 2024-25) या दिनांक 01/04/2023 से 31/03/2024 तक आयकर रिटर्न, तहसीलदार का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए. निः तो आवेदन रद्द कर दिया जायेगा.
इन इलाकों में हैं घर:
म्हाडा जिन घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. वे घर विक्रोली, मलाड, गोरेगांव, पवई ,वडाला, गोरेगांव , बोरिवली इन प्रमुख इलाकों में हैं.