Dry Days in October 2019: विधानसभा चुनावों के कारण अक्टूबर में इन जगहों पर 8 दिन तक नहीं मिलेगी शराब, देखें पूरी लिस्ट

त्योहारों के कारण अक्टूबर महीने में तीन ड्राय डे होंगे, लेकिन 17 राज्यों में चुनावों के कारण अक्टूबर 2019 में तीन से ज्यादा ड्राय डे होंगे. इस दौरान सरकार शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा देती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: Wikimedia Commons)

Dry Days in October 2019: त्योहारों के कारण अक्टूबर महीने में तीन ड्राय डे (Dry Day) होंगे, लेकिन 17 राज्यों में चुनावों के कारण अक्टूबर 2019 में तीन से ज्यादा ड्राय डे होंगे. इस दौरान सरकार शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा देती है. महाराष्ट्र, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों और उपचुनावों के कारण अक्टूबर महीने में ड्राय डे की लिस्ट काफी लंबी हो गई है. गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को ड्राय डे होगा. 8 अक्टूबर को दशहरा, 13 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती और 28 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

इसके अलावा महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वजह से और चार ड्राय डे होंगे. महाराष्ट्र और हरियाणा में शराब 19 अक्टूबर की शाम 6 बजे से 20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर यानी मतदान की तारीख तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. 24 अक्टूबर के दिन हरियाणा और मुंबई में वोट काउंट के दौरान भी ड्राय डे होगा. इसी तरह, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में होनेवाले उपचुनावों और विधानसभा चुनाव की तारीखों पर सभी जगह ड्राय डे होगा.

देखें पूरी लिस्ट:

Sl.No. Name of State Number and Name of Assembly Constituency
1. Arunachal Pradesh 56-Khonsa (West)(ST)
2. Assam 1-Ratabari (SC)
3. Assam 44-Jania
4. Assam 74-Rangapara
5. Assam 106-Sonari
6. Bihar 54-Kishanganj
7. Bihar 76-Simri Bakhtiarpur
8. Bihar 109-Daraunda
9. Bihar 158-Nathnagar
10. Bihar 163-Belhar
11. Chhattisgarh 87-Chitrakot (ST)
12. Gujarat 8-Tharad
13. Gujarat 20-Kheralu

14. Gujarat 50-Amraiwadi
15. Gujarat 122-Lunawada
16. Himachal Pradesh 18-Dharamshala
17. Himachal Pradesh 55-Pachhad (SC)
33. Kerala 01-Manjeshwar
34. Kerala 82-Ernakulam
35. Kerala 102-Aroor
36. Kerala 114-Konni
37. Kerala 133- Vattiyoorkavu
38. Madhya Pradesh 193 – Jhabua (ST)
39. Meghalaya 26-Shella (ST)
40. Odisha 2- Bijepur
41. Pudducherry 10 – Kamraj Nagar
42. Punjab 29-Phagwara (SC)

बिहार के समस्तीपुर में 21 अक्टूबर को उपचुनाव होगा, इसलिए इस क्षेत्र में भी ड्राय डे होगा.

Share Now

\