1 जुलाई से चिप युक्त ड्राइविंग लाइसेंस हो जाएंगे असामान्य, जल्द ही बदलेगा इसका फॉर्मेट, ATM कार्ड जैसा करेगा काम

1 जुलाई 2019 से पूरे देश में चिप युक्त ड्राइविंग लाइसेंस अमान्य कर दिए जाएंगे और पूरे देश में नए फॉर्मेट के ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया कराए जाएंगे. खास बात तो यह है कि देश के सभी प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों में नए साल पर जारी होने वाले ये ड्राइविंग लाइसेंस एक जैसे होंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

नई दिल्ली: अगर आपके पास चिप (Chip) युक्त ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि चिप युक्त लाइसेंस लेकर वाहनों को चलाने वाले लोगों को अगले छह महीने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि 1 जुलाई 2019 (July 1st, 2019) से पूरे देश में चिप युक्त ड्राइविंग लाइसेंस अमान्य (Invalid) कर दिए जाएंगे और देश भर में नए फॉर्मेट (New Format) के ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया कराए जाएंगे. खास बात तो यह है कि देश के सभी प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों में नए साल पर जारी होने वाले ये ड्राइविंग लाइसेंस एक जैसे होंगे.

बता दें कि दो साल पहले ही पुराने मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस को चलन से बाहर किया गया था और उसकी जगह पर गाड़ी चलाने वाले लोगों को चिप युक्त लाइसेंस मुहैया कराए गए थे. उस दौरान चिप युक्त लाइसेंस बनवाने में हर व्यक्ति को 500-1500 रुपए खर्च करने पड़े थे. अब दो साल बाद एक बार फिर चिप युक्त ड्राइविंग लाइसेंस को अमान्य करने की तैयारी की जा रही है.

QR Code वाले ड्राइविंग लाइसेंस में होंगे ये नए फीचर्स

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पिछले दो साल में 60 हजार से अधिक चिप युक्त लाइसेंस आरटीओ द्वारा जारी किए गए हैं, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि QR कोड वाले नए ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर नोटिफिकेशन दिए जाने के बावजूद इस जिले में चिप युक्त लाइसेंस ही बनाए जा रहे हैं. अधिकारियों की मानें तो उन्हें नोटिफिकेशन तो मिला है, लेकिन आदेश अब तक नहीं मिला है.

Share Now

\