नोएडा: हालिया महीने में ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती पार करने के चलते 900 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि उल्लंघन करने वाले वाहनों के मालिकों को आरोपी ड्राइवरों के लाइसेंस सौंपने के लिए सात दिसंबर से सात दिन की मोहलत दी गयी है और ऐसा नहीं करने पर गाड़ी जब्त की जाएगी. उल्लंघन करने वाले वाहनों के मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं और यातायात पुलिस ने कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट परिवहन विभाग से साझा किया है.
ये मामले अगस्त और सितंबर के महीने के हैं, जब लाल बत्ती पार कर गाड़ी आगे बढ़ी. परिवहन विभाग को शुक्रवार को 900 लोगों के नाम में से करीब 650 की एक सूची दी गयी. यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि वाहनों के विवरण के साथ अन्य लोगों का नाम विभाग को पहले ही भेजा जा चुका है.