Diwali Muhurat Trading 2023: आज देशभर में दिवाली (Diwali-2023) मनाई जा रही है. दिवाली पर शेयर बाजार (Share Market) में छुट्टी रहती है, लेकिन इस दिन खास ट्रेडिंग की परंपरा है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है. इसके लिए महज एक घंटे के लिए बाजार खोला जाता है. मान्यता है कि इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading 2023) से समृद्धि आती है और पूरे साल निवेशकों पर धन बरसता है.
Muhurat Trading Time 2023
दिपावली (Deepawali 2023) पर यह मुहुर्त ट्रेडिंग इक्विटी, इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन, करेंसी एंड कमोडिटी मार्केट, तीनों फॉर्मेट में होती है. प्री-ओपन सेशन शाम के 6 बजे से 6.15 बजे तक होगा. मुहूर्त ट्रेंडिंग शाम 6.15 से शुरू होगी जो शाम के 7.15 तक चलेगी. शेयर बाजार (Stock Market) में दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा पांच दशक पुरानी है. मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बीएसई में 1957 और एनएसई में 1992 में शुरू हुआ था. One Rank-One Pension: मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, 'वन रैंक, वन पेंशन' स्कीम की तीसरी किस्त जल्द होगी जारी
Muhurat trading & #Diwali week to begin on an auspicious note
Read: https://t.co/Cz4Xuto8Nu pic.twitter.com/1rUmYKINSM
— IANS (@ians_india) November 12, 2023
मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading Timing) सेशन में निवेशक और ब्रोकर्स मूल्य-आधारित स्टॉक खरीदते हैं, जो लंबी अवधि के लिए अच्छे होते हैं. निवेशकों का मानना है कि इस अवसर पर खरीदे गए शेयरों को भाग्यशाली आकर्षण के रूप में रखा जाना चाहिए. बीते 10 साल में मुहुर्त ट्रेडिंग पर किए गए निवेश पर मिले रिटर्न के आंकड़ों पर गौर करें, तो दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को 8 बार फायदा दिया है, जबकि दो बार सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने शेयर बाजार ने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है.